आनंदीबेन पटेल आज लेंगी मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ

Webdunia
बुधवार, 1 जुलाई 2020 (00:35 IST)
भोपाल। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की भी शपथ लेंगी। आनंदीबेन पटेल को 28 जून को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आनंदीबेन पटेल बुधवार को भोपाल आएंगी और मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल उन्हें राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में शाम साढ़े 4 बजे राज्यपाल के पद की शपथ दिलाएंगे।
 
सनद रहे कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है और टंडन की अनुपस्थिति के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आनंदीबेन को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है।
 
आनंदीबेन पहले भी मध्यप्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं। वह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बनने से पहले 23 जनवरी 2018 से 28 जुलाई 2019 तक मध्यप्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार होना बाकी है।
 
इसी बीच, जब मुख्यमंत्री चौहान से सवाल किया गया कि बुधवार को मध्यप्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल आ रहीं हैं, क्या आज ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, तो इस पर उन्होंने कहा, 'मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार के बाद होगा। बहुत जल्दी।' हालांकि, उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि नहीं बताई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

शर्मनाक! रेप पीड़िता नाबालिग ने अस्पताल की बेंच पर दिया बच्चे को जन्म

Cyber fraud: हाईकोर्ट का जज बता साइबर जालसाज ने की जिला न्यायाधीश से 50 हजार की ठगी

Pune Porsche Accident : आरोपी के दादा को 3 दिन की पुलिस हिरासत, ड्राइवर को बंधक बनाने का आरोप

Chhattisgarh: सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, बीजापुर में 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सीधी रेप कांड की SIT करेगी जांच, पॉक्सो एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, आखिरी क्या है पॉक्सो एक्ट, कितनी सजा का प्रावधान

अगला लेख