बिहार : क्षुब्ध विधानसभा अध्यक्ष नहीं आए सदन में, दुबारा स्थगित हुई कार्यवाही

Webdunia
बुधवार, 17 मार्च 2021 (15:46 IST)
पटना। बिहार विधानसभा में आज बुधवार को पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी के तीखे शब्दों से क्षुब्ध सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा दुबारा कार्यवाही शुरू होने के भी सदन में नहीं आए जिसके कारण सभा की बैठक एक मिनट बाद ही स्थगित कर दी गई।

विधानसभा की कार्यवाही जब दुबारा 12 बजकर 3 मिनट पर शुरू हुई तब सभाध्यक्ष की जगह पीठासीन सभापति नरेंद्र नारायण यादव आए और उन्होंने सदन को बताया कि शून्यकाल के सभी सूचनाएं शून्यकाल समिति को भेज दी जाएगी, वहीं ध्यानाकर्षण की सूचनाएं अगली तिथि को ली जाएंगी। इसके बाद पीठासीन सभापति ने सभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी।

ALSO READ: केरल कांग्रेस ने छोड़ा राजग का साथ, जोसेफ के नेतृत्व वाली कांग्रेस से मिलाएगा हाथ
 
इससे पूर्व विधानसभा में बुधवार को प्रश्नोत्तर काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विनय बिहारी के तारांकित प्रश्न के जवाब के दौरान सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन जवाब नहीं आने पर मंत्री चौधरी को इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। इस पर मंत्री ने तल्ख लहजे में कहा कि आप जानकारी ले लें कि विभाग की ओर से 16 में से 14 प्रश्नों के जवाब दे दिए गए हैं। इस पर सभाध्यक्ष ने कहा कि बुधवार सुबह 9 बजे तक 16 में से 11 प्रश्नों के जवाब ही ऑनलाइन आए थे, जो 69 प्रतिशत हैं। आप अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दें कि वे ऑनलाइन जवाब समय पर दिया करें।

ALSO READ: कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, भारत के लोगों की कीमत पर वैक्सीन डिप्लोमेसी
 
मंत्री ने इसके बाद कहा कि वे इसे देख लेंगे लेकिन इसमें ज्यादा 'व्याकुल' होने की जरूरत नहीं है। इस पर सभाध्यक्ष ने मंत्री से 'व्याकुल' शब्द वापस लेने को कहा लेकिन मंत्री इसके लिए तैयार नहीं हुए और कहा कि इस तरह से आप सदन नहीं चलाएं। मंत्री के इन शब्दों से क्षुब्ध सभाध्यक्ष ने पूर्वाह्न 11 बजकर 29 मिनट पर सभा की कार्यवाही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', भारी विरोध के बाद हुआ पास, अब क्या एलन मस्क बनाएंगे नई पार्टी

भारत को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन का हक, अमेरिका में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Karnataka के Hassan में Heart Attack का कहर, 40 दिन में 18 मौतें, युवाओं की संख्या ज्यादा

PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबर, सेविंग अकाउंट्स पर अब नहीं देना होगा यह चार्ज

मोहन यादव की रणनीतिक जीत, खंडेलवाल निर्विरोध निर्वाचित, गुटबाजी वालों को झटका

अगला लेख