Delhi : महिलाओं को फर्जी तस्वीरों से कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी युवक गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 15 मार्च 2025 (21:00 IST)
Delhi News : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 23 वर्षीय युवक को महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक महिला से 5 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर वह भुगतान नहीं करती है तो वह उसकी संपादित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि वह अपने मनोरंजन के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। आरोपी की पहचान अमृतसर निवासी माधव सिंह के रूप में हुई है।
 
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान अमृतसर निवासी माधव सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक महिला से 5 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर वह भुगतान नहीं करती है तो वह उसकी संपादित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
ALSO READ: लॉ की छात्रा से रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्‍ती
पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसके फोन से संपादित तस्वीरें बरामद की। पूछताछ के दौरान माधव ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि वह अपने मनोरंजन के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल करता था।
 
उत्तर-पश्चिमी जिले के उपायुक्त (डीसीपी) भीषम सिंह ने बताया कि एक महिला ने साइबर ब्लैकमेलिंग और रंगदारी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क किया, भरोसा जीतकर उसकी तस्वीरें हासिल कीं और फिर उन्हें एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा।
ALSO READ: पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल
पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त किया है। डीसीपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों या इस अपराध में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

व्लादिमीर पुतिन ने किया युद्धविराम का समर्थन, प्रस्ताव के लिए PM मोदी को दिया धन्‍यवाद

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

क्‍या यूक्रेन में होगा 30 दिन का संघर्ष विराम, अमेरिकी प्रस्ताव पर पुतिन ने दिया यह बयान

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

LOC पर फिर सीमा पार से रहस्यमय गोलीबारी से परेशान हुई सेना

तेलंगाना में 64 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- एकनाथ शिंदे कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे

होली पर रंगों की जगह बरसे पत्थर, आगजनी, बंगाल से लेकर UP तक हुआ तनाव

राहुल गांधी बार-बार क्यों जाते हैं वियतनाम? भाजपा ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश में तंत्र क्रिया के दौरान 6 माह के बच्चे को आग पर उल्टा लटकाया

अगला लेख