मेरठ अब रावण की ससुराल नहीं, राम का घर हो गया है : अरुण गोविल

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 5 जून 2024 (22:25 IST)
Arun Govil's statement regarding Meerut Lok Sabha election result : उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में अपना परचम फहराया है। लगातार मेरठ में चौथी बार भाजपा का सांसद बना है। इस बार मेरठ में भाजपा ने बॉलीवुड स्टार अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया। भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर के बाद अरुण गोविल ने जीत हासिल की। जीत के बाद अभिनेता से राजनेता बने अरुण ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरठ को रावण की ससुराल से जाना जाता था, लेकिन अब यह राम का घर हो गया है। 
 
अरुण गोविल ने यह भी कहा कि परिवर्तन एक सतत् प्रक्रिया है, जो मनुष्य से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक में होता है। जनता ने मुझे सांसद बनाया है, इसलिए वह मुझे सांसद के रूप में देखेगी, जो वह मुझसे उम्मीद करेंगे, वह सांसद के रूप में करूंगा, जो मैं करूंगा वही दिखाई देगा। जनता की समस्याओं का निदान करना मेरा उद्देश्य होगा, मेरे काम से विकास की राह कैसे बहेगी वह सब पता चल जाएगा।

उन्होंने अपनी जीत को टीम की जीत बताते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता के प्रेम के कारण सब संभव हुआ है। इसलिए मैं सबका आभारी हूं। अरुण गोविल ने कहा कि अब आगे क्या करना है? क्या नहीं करना है? वह खुद से तय करेंगे, लेकिन मेरठ के विकास की रफ्तार समय अनुरूप आगे बढ़ाई जाएगी।

मेरठ के भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का कहना है कि संगठन और जनता ने जीत दी है, चुनौतियां तो होती है। इस बार का चुनाव अलग तरीके का था, कास्ट पर आधारित था, दूसरी कास्ट के साथ कुछ लोग मिल गए। लेकिन जनता के जनादेश से मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि विपक्ष ने भ्रम फैलाया कि संविधान बदल देंगे, हम जनता की भ्रांति सही तरह से दूर नही कर पाए, इसलिए चुनौती और बड़ी हो गई, अब अधिक मेहनत करने की जरूरत है।

भाजपा के फायर ब्रांड नेता कमलदत्त ने कहा कि चुनौतियां तो हर जगह होती है। मेरठ में विपक्ष ने नकारात्मकता फैलाई और एकजुट हो गए, लेकिन प्रभु राम के आशीर्वाद से मेरठ में चौथी बार जीत हुई है। मेरठ की जीत में अरुण गोविल की छवि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आने वाले समय में हमें विकास करना है, जनता में भटकाव को दूर करते हुए विश्वास की अलख जाग्रत करनी है। नवनिर्वाचित भाजपा सांसद को बधाई देने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे। ढोल की थाप और मुंह मीठा कर जीत का सेलिब्रेशन किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख