उत्तराखंड : 70 विधानसभाओं से वर्चुअली जुड़ेंगे अरविंद केजरीवाल, चुनाव से पहले कसी कमर

Webdunia
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (23:44 IST)
देहरादून। आम आदमी पार्टी प्रभारी दिनेश मोहनिया ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि आगामी 18 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे। उत्तराखंड में आप पार्टी की होने वाली सबसे बडी वर्चुअल रैली को दिल्ली से अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे, जिसमें वे उत्तराखंड में बदलाव की नई शुरुआत भी करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड के विकास और बेहतरी के लिए नई घोषणाएं भी हो सकती हैं।

आप प्रभारी ने बताया कि इस रैली की तैयारियां पार्टी ने पूरी कर ली है। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में मुख्य चैराहों पर 'उत्तराखंड बदलने वाला है' नाम के पोस्टर पहले से ही लगा दिए हैं और हर उत्तराखंडवासी 18 अप्रैल का इंतजार कर रहा है, आखिर 18 अप्रैल को क्या बदलाव होने वाला है। इस रैली का वर्चुअल प्रसारण सभी 70 विधानसभाओं में किया जाएगा। इसके लिए पार्टी द्वारा जगह भी चयनित की जा चुकी है।

आप प्रभारी ने बताया कि पार्टी इस कार्यक्रम की तैयारियां काफी दिनों से कर रही थी और प्रदेश का हर कार्यकर्ता समेत उत्तराखंडवासी इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। देहरादून में भी कोरोना की गाइडलाइंस को देखते हुए इसकी व्यवस्था की गई है। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया इस कार्यक्रम के दौरान खुद देहरादून में मौजूद रहेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण लोग भी आप में शामिल हो सकते हैं।

आप प्रभारी ने बताया कि आप पार्टी की नीतियां आज प्रदेश के घर-घर तक आप कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं। आप ने अभियान के दौरान 45 दिन में रिकॉर्ड 3.5 लाख नए सदस्य बनाए इसके अलावा वीडियो वैन के जरिए पूरे प्रदेश में आप की नीतियों को घर-घर पहुंचाया। पार्टी ने उत्तराखंड में एक इंटरनल सर्वे भी हाल में करवाया जिसमें विकल्प के तौर पर जनता ने आप को बीजेपी और कांग्रेस से बेहतर बताया।
ALSO READ: तो क्या जल्दी खत्म हो रहा है हरिद्वार महाकुंभ? उत्तराखंड में नई पाबंदियों का ऐलान
आप प्रभारी ने कहा, प्रदेश की जनता एक नया विकल्प चाहती है। आज जनता को विकल्प के रूप में आप पार्टी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 20 सालों से विकास की जो गति प्रदेश में होनी चाहिए थी वो गति आज तक राज्य पकड़ नहीं पाया है जिसके बदलाव की शुरुआत 18 अप्रैल से होने जा रही है।
ALSO READ: उत्तराखंड की वन पंचायत: लोगों का लोगों के लिए वन प्रबंधन
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी का उत्तराखंड की जनता के लिए यह पहला और महत्वपूर्ण संबोधन होगा,जिसका सभी को इंतजार है कि अपने इस पहले संबोधन में केजरीवाल उत्तराखंड के लिए क्या सौगात देते हैं।

आप कार्यकर्ता बेसब्री से इस बदलाव का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस संबोधन के बाद जहां आप पार्टी को उत्तराखंड में और मजबूती मिलेगी तो दूसरी ओर उत्तराखंड की जनता आप की रणनीतियों और आगामी सोच को अच्छे से समझ पाएगी कि अगर आप की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो कैसे वह आगामी दिनों में उत्तराखंड में बेहतर बदलाव लाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

झारखंड में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

Student dies in Odisha: बीजद के प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी, पुलिस ने की पानी की बौछार

LIVE : मोदी कैबिनेट में 3 बड़े फैसलों को मंजूरी, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सराहना

गोपाल खेमका मर्डर केस में भारी पड़ी लापरवाही, TI निलंबित

अगला लेख