गहलोत ने लगाया राजस्थान सरकार पर वादे पूरे करने में विफल रहने का आरोप

कहा कि भाजपा ने हमारी सरकार की योजनाओं को बंद या कमजोर किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 2 नवंबर 2024 (12:26 IST)
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर उनकी पूर्ववर्ती सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को बंद या कमजोर करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को राज्य की जनता के बीच एक सर्वेक्षण कराकर यह पता लगाना चाहिए कि इन योजनाओं को बंद किए जाने से उनमें कितनी नाराजगी है। इसके साथ ही गहलोत ने केंद्र सरकार पर भी अपने वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया।
 
उन्होंने शुक्रवार रात सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा कि राज्य में (पूर्ववर्ती) कांग्रेस सरकार ने पार्टी के घोषणापत्र के आधार पर कई कल्याणकारी योजनाएं बनाईं और समय पर लागू कीं। इस प्रकार राजस्थान में कांग्रेस की (पूर्व) सरकार ने पूरे देश के सामने एक मिसाल कायम की जिसका लाभ जनता को मिला।ALSO READ: राजस्थान में शासन, नहीं कुशासन है : अशोक गहलोत
 
पीएम मोदी को संबोधित पोस्ट में यह लिखा : उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित इस पोस्ट में लिखा कि राजस्थान में (मौजूदा) भाजपा सरकार ने (पूर्ववर्ती) कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को बंद कर दिया या कमजोर कर दिया जिसे लेकर जनता तीव्र प्रतिक्रिया दे रही है। आपको राजस्थान की जनता में सर्वेक्षण कराना चाहिए ताकि पता चल सके कि कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र के अनुसार लागू की गई योजनाओं को बंद करने से लोगों में कितनी नाराजगी है।ALSO READ: राजस्थान के गवर्नर बागडे का जनजातियों के उत्थान का आह्वान
 
उन्होंने गारंटी के विषय को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच हाल में सार्वजनिक रूप से हुई बयानबाजी का जिक्र करते लिखा कि एक ऐसे प्रधानमंत्री द्वारा इस प्रकार की बयानबाजी बहुत दुखद है जिनकी सरकार 2014 और 2019 में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गई है, क्योंकि उसने उनसे ऐसे चुनावी वादे किए जिनके बारे में खुद उसे भी लगता था कि वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस सलाह के संदर्भ में कही जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की राज्य इकाइयों को केवल वही वादे करने चाहिए, जो वित्तीय रूप से संभव हों।
 
कांग्रेस ने गारंटी के विषय को लेकर मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मुख्य विपक्षी दल पर उंगली उठाने से पहले ध्यान दें कि मोदी की गारंटी 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के साथ एक क्रूर मजाक है। खरगे ने प्रधानमंत्री पर झूठ, छल और कपट का आरोप लगाया और यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मतलब विश्वासघात और जुमला है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA

सभी देखें

नवीनतम

गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति का प्रतीक, बोले CM डॉ. मोहन यादव, दुग्ध उत्पादन बढ़ाना सरकार का लक्ष्य

झारखंड में 3.6 तीव्रता का भूकंप, घरों से निकले लोग

ओडिशा में 2 वाहनों की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 5 घायल

बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत पर उठे सवाल, कोदो नहीं घटना का असली कारण ढूंढें अफसर: CM डॉ. मोहन यादव

दिल्ली में वायु प्रदूषण बरकरार, एक्यूआई में आया मामूली सुधार

अगला लेख