पिंपरी चिंचवाड़ में बदलापुर जैसा मामला, पीटी शिक्षक समेत 8 हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 24 अगस्त 2024 (15:29 IST)
pimpri chinchwar news : महाराष्‍ट्र के स्कूलों में बच्चियों के यौन शोषण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बदलापुर और अकोला के बाद पिंपरी चिंचवाड़ के स्कूल में भी यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पीटी शिक्षक समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
बच्ची के माता-पिता ने निगडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 
निगडी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी शत्रुघ्न माली ने कहा कि निगडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक स्कूल के पीटी टीचर एक 12 साल की बच्ची को गलत तरीके से छू रहे थे। बच्ची ने घरवालों को इस बारे में बताया। बच्ची के पिता की शिकायत पर पीटी टीचर को हिरासत में लिया गया।
 
उन्होंने कहा कि शिक्षक के ऊपर पहले भी इसी प्रकार की शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। शिक्षक को सजा भी मिली थी लेकिन इसके बावजूद स्कूल ने फिर से उसे काम पर रखा। आरोपी, प्रिंसिपल सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और POCSO की धाराएं लगाई गई हैं।

सम्बंधित जानकारी

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

मुख्यमंत्री यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का किया स्वागत

क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेंगे राजनीति से संन्यास? संजय राउत के बयान ने बढ़ाई सियासी गर्मी

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में मरीजों से मिले

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

अगला लेख