छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्‍यमंत्री बने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

Webdunia
सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (19:14 IST)
रायपुर। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की सोमवार को यहां शपथ ग्रहण की और राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए। बघेल के साथ ही दो मंत्रियों ने भी शपथ ली।


बघेल को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। राज्यपाल ने बघेल के अलावा मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे ताम्रध्वज साहू एवं टीएस सिंहदेव को मंत्री पद की शपथ दिलवाई।

राज्य में 15 वर्षों बाद सत्ता में वापस लौटी कांग्रेस में नई सरकार के गठन को लेकर कांग्रेसजनों में काफी उत्साह होने के चलते शपथ ग्रहण का भव्य कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान में रखा गया था, लेकिन रविवार रात से मौसम खराब होने तथा वर्षा जारी रहने से इसे इंडोर स्टेडियम में आयोजित करना पड़ा।

बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नाराय़णसामी, पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव, आनन्द शर्मा, मोहसिना किदवई, मोतीलाल वोरा, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जन खड़गे, निवर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राज्य के कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह, उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व सासंद एवं उद्योगपति नवीन जिंदल समेत पक्ष-विपक्ष के कई नेता मौजूद थे।

बघेल मध्यप्रदेश को विभाजित कर 2000 में अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ के तीसरे तथा कांग्रेस के दूसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं। बघेल को रविवार को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से सत्ता पर काबिज रही भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने और कांग्रेस को सत्ता में दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ वापस लाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पिछड़े वर्ग से आने वाले किसान परिवार के बघेल की छवि एक आक्रामक नेता की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : लोकसभा चुनाव छठे चरण का मतदान, बांसुरी स्वराज ने डाला वोट

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

अगला लेख