अखिलेश यादव को कमजोर करने के लिए BJP खेल सकती है बड़ा खेल, शिवपाल का समर्थन कर बनवा सकती है विधानसभा उपाध्यक्ष

अवनीश कुमार
सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (14:25 IST)
लखनऊ। कहते हैं राजनीति में कुछ भी संभव है और राजनीति में एक-दूसरे पर तीखे बाण चलाने वाले कब एक हो जाएं, इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है। ऐसा ही कुछ अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में देखने को मिल रहा है।

यहां पर बीजेपी के धुर विरोधी रहे समाजवादी पार्टी से विधायक व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक समय जहां समय-समय पर बीजेपी पर चुनावी मंच पर हमलावर होते हुए नजर आए करते थे तो वहीं अब शिवपाल सिंह यादव की विचारधारा बीजेपी के प्रति बदलती जा रही है।उनका भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति रुख नरम होता जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो शिवपाल यादव का बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति नरम रुख और बढ़ती नजदीकी उन्हें यूपी विधानसभा में विधानसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा सकती है और अगर ऐसा हुआ तो शिवपाल सदन में अपने भतीजे व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल में ही बैठेंगे।क्‍यों‍कि विधानसभा उपाध्यक्ष की सीट सदन में ठीक नेता प्रतिपक्ष के बगल में ही होती है।

यादव वोट बैंक पर बीजेपी की नजर : पार्टी सूत्रों की मानें तो काफी लंबे समय से बीजेपी की नजर यादव वोट बैंक पर है और रणनीति के तहत बीजेपी यादव वोट बैंक में सेंधमारी करना चाहती है, जिसके चलते लंबे समय से मजबूत यादव चेहरे को पार्टी में शामिल करने की जुगत में बीजेपी लगी हुई है और सब कुछ ठीक रहा तो शिवपाल सिंह को यादव चेहरे के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रस्तुत करेगी और सम्मान के तौर पर उन्हें विधानसभा में उपाध्यक्ष बनाकर लोकसभा चुनाव 2024 में यादव वोट बैंक में सेंधमारी करने का प्रयास करेगी।

बीजेपी पहले भी अपना चुकी है रणनीति : सपा विधायक शिवपाल यादव के लिए भाजपा उसी तरह की रणनीति अपना सकती है,जैसी उसने तत्कालीन सपा विधायक नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाने के लिए अपनाई थी। इसमें वह कामयाब भी हुई।नितिन अग्रवाल सपा विधायक थे और राजनीतिक मतभेद के चलते भाजपा के साथ चले गए थे।

संसदीय परंपरा के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष सत्ता पक्ष का व उपाध्यक्ष विपक्ष का होता है।इसलिए तकनीकी तौर पर सपा विधायक नितिन अग्रवाल को भाजपा ने विपक्ष का प्रत्याशी मानते हुए उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित करवा दिया था।अब इतिहास जल्द खुद को दोहराए तो हैरत नहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश में मौसम उगलेगा आग, गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा

तहव्वुर राणा को ना मिले बिरयानी, उसे फांसी दी जानी चाहिए, किसने की यह मांग

बड़ा फैसला, मानव दांत कोई खतरनाक हथियार नहीं

LIVE: आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया, पालम एयरपोर्ट पर उतरा विमान

अगला लेख