त्रिपुरा में भी भिड़े भाजपाई और वामपंथी, 25 घायल

Webdunia
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (11:54 IST)
उदयपुर। दक्षिण त्रिपुरा के काकराबोन उप-मंडल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़पों में 25 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उदयपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को मिर्जा तहसील कार्यालय में मतदाता सूचियों में सुधार के लिए सुनवाई के समय यह घटना घटी। बाद में संबंधित एसडीपीओ राजेंद्र दत्ता समुचित पुलिस बल और टीएसआर के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू किया। 
 
माकपा का आरोप है कि क्षेत्र के भाजपा समर्थक स्वप्न कर ने तहसील कार्यालय के पास अपनी मोटरसाइकिल से माकपा कार्यकर्ता कृष्णा देबनाथ को टक्कर मारी थी। इसके बाद बहसबाजी हुई और बाद में भाजपा के 50 सर्मथकों ने जिले की भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष मजूमदार के नेतृत्व में हमला किया। माकपा के समर्थक बिजॉय चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि इस घटना में पार्टी के कम से कम 12 कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
 
इसके अलावा जिले की भाजपा इकाई के महासचिव रूपक अधिकारी ने इसे निराधार करार देते हुए आरोप लगाया कि यह माकपा द्वारा सुनियोजित घटना थी, जिसमें उनकी पार्टी के 13 समर्थक घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि माकपा को मालूम है कि वे इस चुनाव को नहीं जीतेंगे, इसलिए उन्होंने जानबूझकर पार्टी के समर्थकों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि माकपा के 24 कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। 
 
उधर बिजॉय चक्रवर्ती ने कहा कि वे भी भाजपा के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। इस बीच पुलिस ने जानकारी दी कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा है। राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों दहशत में है। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख