राजकोट। गुजरात के परिवहन मंत्री और राजकोट के विधायक अरविंद रैयानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें मंत्री एक मंदिर में नाच रहे हैं और खुद को जंजीर से पीट रहे हैं। मंत्री सालों से रैयानी समुदाय के इस कार्यक्रम में भाग रहे रहे हैं।
क्या है मामला : राजकोट में राज्य मंत्री का गांव गुंडा है। अरविन्द रैयानी को सालों से राखीबंध भुवा के नाम से जाना जाता है और निमंत्रण पत्र में भी मंत्री की जगह राखीबंध भुवा अरविंद रैयानी लिखा हुआ है। मांडवा शुरू होने के कुछ देर बाद ही मंत्री रैयानी ने हाथ धोना शुरू कर दिया और जंजीर लेकर खुद को कोड़ा मारे। अरविंद रैयानी ने माताजी के मांडवा में धोना शुरू किया, तो परिवार के सदस्यों ने भी उन पर पैसे बरसाए।
अरविन्द रैयानी भी माताजी के सिर के बाल सहलाते नजर आए। इस समय परिवार उनके पदचिन्हों पर चलकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहा था। माताजी के मंडप पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।
इस बीच रैयानी ने भी मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मैं हवन में गया था और सालों पुरानी परंपरा के तहत से सब किया। ना मैनें परंपरा बनाई है और ना यह मठ। मैं अकेला नहीं था जिसने यह सब किया। कांग्रेस को धर्म पर भरोसा नहीं है तो यह उनकी परेशानी है।
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे