Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

20 साल से फरार था, फर्जी डिग्री लेकर छात्रों को पढ़ा रहा था एमबीबीएस

Advertiesment
हमें फॉलो करें 20 साल से फरार था, फर्जी डिग्री लेकर छात्रों को पढ़ा रहा था एमबीबीएस
नई दिल्ली , शनिवार, 9 मार्च 2019 (09:29 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार और घूसखोरी का आरोपी ठहराए जाने के बाद 20 साल तक फरार रहने वाले एक पूर्व सीमाशुल्क मूल्यांकक को गिरफ्तार किया गया है। वह उत्तर प्रदेश के एक निजी मेडिकल कॉलेज में फर्जी डिग्री पर इंटरनल मेडिसिन प्रोफेसर की नौकरी करते पकड़ा गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
अभिनव सिंह छद्म नाम से राजीव गुप्ता के रूप में अकबरपुर, मथुरा के के डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में काम कर रहा था। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि वह एमबीबीएस छात्रों को इंटरनल मेडिसिन विषय पढ़ा रहा था।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिंह की हालिया गिरफ्तारी ने छात्रों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जो भविष्य के डॉक्टर होंगे।
 
मुंबई में सीमाशुल्क मूल्याकंक रहा अभिनव सिंह कथित रूप से फर्जी डीईपीबी (ड्यूटी एंटाइटेलमेंट पास बुक) पावती पत्र की पुष्टि करके सीमा शुल्क विभाग को चार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में 29 सितंबर, 1999 को सीबीआई द्वारा नामजद किए जाने के बाद फरार हो गया था। 
 
अधिकारियों ने कहा कि उस पर पांच लाख रुपये की रिश्वत और मारुति ज़ेन कार लेने का भी आरोप है। अभिनव को मुंबई ले जाया गया है, जहां उससे सीबीआई अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
 
सूत्रों ने कहा, झांसी निवासी अभिनव ने पूछताछकर्ताओं को बताया कि वह पिछले दो-तीन वर्षों से के डी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था। इससे पहले उसने फरीदाबाद और अन्य शहरों में कई मेडिकल कॉलेजों में काम किया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हम एक है' का संदेश देने के लिए चुनावी मैदान में एक साथ उतरेंगे बीजेपी के दिग्गज नेता