छत्तीसगढ़ में बड़ी कामयाबी, 10 नक्सली मार गिराए

Webdunia
शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (14:07 IST)
बीजापुर। छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में पांच महिला समेत 10 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल से बंदूकें और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है।
 
बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के आईपेंटा गांव के समीप जंगल में नक्सलियों ने ठिकाना बना रखा है। पुलिस का संयुक्त बल रवाना किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
 
पुलिस की मौजूदगी भांपकर नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की। लगभग एक-डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद अंतत: नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे पहाड़ी और घने जंगल की आड़ लेकर भाग गए। 
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 5 महिला एवं 2 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 3 और नक्सली मारे गए हैं साथ ही कई लहुलूहान हुए हैं। कुछ साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 1 एसएलआर, 4 एसबीबीएल, 6 रॉकेट लांचर, 3 हेंडग्रेनेड, 1 रिवाल्वर, हरी वर्दियां, बैनर, पोस्टर, नक्सली साहित्य, दवाइयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियों का जखीरा बरामद किया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख