Dharma Sangrah

Delhi : किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Webdunia
गुरुवार, 20 नवंबर 2025 (17:14 IST)
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 साल के एक छात्र ने मंगलवार को राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मीडिया खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के सांगली जिले के खानापूर तालुका के ढवलश्वर गांव का रहने वाला शौर्य प्रदीप पाटील 18 नवंबर को दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 से कूद गया। पास मौजूद एक व्यक्ति ने उसे लहूलुहान हालत में देखा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी, लेकिन अस्पताल ले जाने तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ALSO READ: Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ
ऐसा इंसाफ करवाइए कि आगे किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े
मीडिया रिपोट्‍स के मुताबिक मृतक छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल के कुछ शिक्षकों की लगातार मानसिक प्रताड़ना के कारण उनका बेटा इस कदर हताश हो गया था कि उसने जान दे दी। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। 
 
नोट में उसने लिखा, 'कृपया ऐसा इंसाफ करवाइए कि आगे किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े। इसके लिए सिर्फ और सिर्फ स्कूल के टीचर्स जिम्मेदार हैं। पुलिस के मुताबिक छात्र ने अपने स्कूल बैग में एक सुसाइड नोट छोड़ा था। इसमें उसने साफ-साफ लिखा है कि स्कूल के शिक्षकों ने उसे इतना परेशान किया कि वह जीने की इच्छा खो बैठा। 
 
पुलिस ने दर्ज किया केस
बुधवार को पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया। छात्र के पिता ने स्कूल की प्रधानाचार्य, समन्वयक और दो शिक्षिकाओं पर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल राजा गार्डन मेट्रो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

शिक्षकों के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली में कुछ शिक्षकों द्वारा कथित मानसिक उत्पीड़न करने के चलते कक्षा 10वीं के एक छात्र के जान देने के बाद उसके माता-पिता और मित्रों ने गुरुवार को सेंट कोलंबा स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा निजी स्कूल से जवाबदेही की मांग की। सेंट कोलंबस स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित स्कूल के चार कर्मचारियों को दसवीं कक्षा के एक छात्र की कथित आत्महत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। छात्र ने उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। निलंबन आदेश के अनुसार, प्रधानाध्यापिका (चौथी से दसवीं कक्षा), नौवीं व दसवीं कक्षा के समन्वयक और दो शिक्षकों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

karnataka : कांग्रेस में फिर उठापटक, क्या खतरे में CM सिद्धारमैया की कुर्सी, शिवकुमार खेमे के 10 विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा

1000 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे चलाया ऑपरेशन 'साइबर हॉक', 700 से ज्यादा स्कैमर गिरफ्त में

नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा की अर्थी को CM डॉ. मोहन यादव ने दिया कांधा, परिजन को 1 करोड़ देने और भाई को SI बनाने का ऐलान

FSSAI का बड़ा आदेश- ‘ORS’ नाम से बिक रहे फर्जी इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स तुरंत हटाने के निर्देश

ग़ाज़ा : विस्थापितों को करना पड़ रहा है अपनी 'गरिमा की मौत' का सामना

अगला लेख