गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में बुधवार को एक घर के बाथरूम में लगे गीजर से गैस रिसाव हो गया, जिसकी चपेट में आकर पति पत्नी की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि होली खेलने के बाद दीपक (40) और उनकी पत्नी शिल्पी (36) अपने घर की दूसरी मंजिल पर नहाने के लिए बाथरूम में गए थे। दंपति ने गीजर शुरू किया लेकिन इस दौरान उन्होंने गैस के रिसाव पर ध्यान नहीं दिया और बेहोश हो गए।
माता-पिता के नहीं लौटने पर बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो दोनों बेहोश मिले। दंपति को तुरंत गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गैस गीजर में से कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रो ऑक्साइड जैसी बेहद हानिकारक गैसें निकलती हैं। गैस की मौजूदगी में बाथरूम में नहाने वाले व्यक्ति को र्प्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। बाथरूम में गैस की मात्रा बढ़ने पर लोग वहीं पर बेहोश हो जाते हैं।
गैस गीजर का इस्तेमाल करते समय क्या रखे सावधानियां : गैस गीजर में पानी गरम करने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल होता है। नहाने से पहले गैस गीजर बंद कर देना चाहिए। एक व्यक्ति नहाकर बाहर आ जाए तो दरवाजे को कुछ देर के लिए खुला दें। उसके बाद ही दूसरा व्यक्ति नहाने जाएं। गैस को बाहर निकलने के लिए बाथरूम में एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं। अगर संभव हो तो गैस गीजर को बाथरूम के बाहर लगवाए और बाल्टी भरकर बाथरूम में ले जाए।