इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक ग्रुप को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की जांच शुरू

Webdunia
सोमवार, 4 मई 2020 (20:26 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में लोग अपने घरों में कैद है। ऐसे में कुछ शरारती कम उम्र के बच्चों ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक ग्रुप बना डाले हैं। जब इन आपत्तिजनक ग्रुपों की भनक दिल्ली पुलिस को लगी तो साइबर सेल हरकत में आ गई और उसने न केवल आईटी एक्ट 66 और 67A के तहत केस दर्ज किया बल्कि आपत्तिजनक कंटेंट साझा करने वाले ग्रुप की जानकारी भी मांगी है ताकि दोषियों को सजा दी जा सके।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक ग्रुप का मामला दक्षिण दिल्ली के बच्चों से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ कम आयु के बच्चों ने इंस्टाग्राम पर #boyslockerroom नाम से एक ग्रुप बनाया और वे लड़कियों से अश्लील चैट करने लगे। यहां ‍तक की ग्रुप ने लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीर डालकर बलात्कार करने तक की धमकियां तक देने लगे। 
 
इस गोरखधंधे का भांडा तब फूटा, जब एक ट्विटर यूजर ने ग्रुप के स्क्रीन शॉट को लेकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसके बाद कई लोग हरकत में आ गए। दिल्ली में महिला कांग्रेस की तरफ से इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के साथ ही साथ गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया गया।
 
महिला कांग्रेस ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों में तेजी आई है। दूसरी तरफ  दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस मामले पर पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी करने की बात कही थी।  
 
मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'इंस्टाग्राम पर 'boys locker room' नाम के एक ग्रुप के स्क्रीनशॉट देखे. ये हरकत एक घिनौनी, अपराधी और बलात्कारी मानसिकता का प्रमाण है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर रहे हैं। इस ग्रुप के सभी लड़के अरेस्ट होने चाहिए, एक कड़ा संदेश देने की जरूरत है।'
 
20 घंटे पहले लदेदा फरजाना ने सोशल मीडिया पर लिखा 'अगर सच है, तो बहुत दु:ख की बात है कि वे स्कूल के लड़के हैं!! यही कारण है कि हमारे बेटों को यह सिखाना बहुत महत्वपूर्ण है कि कैसे व्यवहार करें!

सम्बंधित जानकारी

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख