Jharkhand : प्राचार्य ने 80 छात्राओं को कमीज उतारने का दिया आदेश, अभिभावक संगठन ने की कार्रवाई की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 13 जनवरी 2025 (16:43 IST)
Dhanbad Jharkhand News : झारखंड में अभिभावकों के एक संगठन ने रविवार को एनसीपीसीआर को पत्र लिखकर धनबाद के एक स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसने 80 स्कूली छात्राओं को संदेश लिखने के कारण अपनी कमीज उतारने का आदेश दिया था। झारखंड अभिभावक महासंघ (जेएएम) ने प्राचार्य पर ‘शर्मनाक कृत्य’ करने का आरोप लगाते हुए और पॉक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग करते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) में शिकायत दर्ज कराई है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि प्राचार्य पर आरोप है कि उन्होंने 10वीं कक्षा की 80 छात्राओं को संदेश लिखने के लिए अपनी शर्ट उतारने का आदेश दिया, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि लड़कियों को बिना शर्ट के ब्लेज़र में घर लौटने के लिए मजबूर किया गया। अधिकारी ने बताया कि धनबाद प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति सोमवार को जोरापोखड़ थानाक्षेत्र के दीगवाहडीड में विद्यालय जाएगी।
ALSO READ: झारखंड में 2 समूहों के बीच झड़प, पुलिस अधिकारी घायल, सांसद के कार्यालय में लगाई आग
जेएएम के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा, छात्राएं ‘पेन डे’ मना रही थीं। लेकिन संदेश लिखने के लिए शर्ट उतारने और उन्हें ब्लेज़र में घर भेजने का आदेश प्राचार्य का शर्मनाक कृत्य था। इसलिए हमने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनसीपीसीआर को लिखा। हमारी शिकायत की एक प्रति एससीपीसीआर को भी भेजी गई है।
 
अभिभावकों ने यह भी धमकी दी कि यदि प्रशासन प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा तो वे 14 जनवरी को धरना देंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मुख्यमंत्री से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।
ALSO READ: झारखंड में मिला 'तक्षक नाग', महाभारत काल से है तक्षक का संबंध, जानिए पूरी कहानी
मरांडी ने ‘एक्स’ पर लिखा, स्कूल प्रबंधन ने अनुशासन के नाम पर अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी हैं। इस कृत्य के कारण सैकड़ों छात्राओं को मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी है। आश्चर्य की बात यह है कि छात्राओं से दुर्व्यवहार करने के आरोपी प्राचार्य को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस बीच, एक महिला संगठन ने सोमवार शाम को घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं मेटा का 2 हजार करोड़ का ऑफर ठुकराने वाले मैट डाइटके, जानिए क्यों हैं चर्चा में

Indore News : इंदौर में हेलमेट वाले मामले में हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत,

बारिश के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित, 413 तीर्थयात्रियों को बचाया गया, 617 सड़कें अवरुद्ध

अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी के बीच PM मोदी का बड़ा कदम, करेंगे चीन और जापान का दौरा

सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को शिक्षा से वंचित अनाथ बच्चों के सर्वेक्षण का आदेश, 2.5 करोड़ अनाथ बच्चे हैं भारत में

अगला लेख