भोपाल में कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग, 3 बच्चों की मौत

Webdunia
सोमवार, 8 नवंबर 2021 (23:02 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बने कमला नेहरू हॉस्पिटल में देर रात आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई। आग अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में लगी। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे।

बताया जा रहा है कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने चिल्ड्रन वार्ड में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की सूचना पाते ही मौके पर दमकल कर्मी और जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ चिकित्सा शिक्षामंत्री ‌विश्वास सांरग भी पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया।

वहीं अस्पताल में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने की घटना दुखद है। इस वार्ड में बचाव कार्य तेजी से जारी है।

प्रशासन की टीम और बचाव कर्मी मौके पर हैं। घटना पर मेरी लगातार नजर है। मौके पर मौजूद अधिकारी और प्रशासन लगातार मेरे संपर्क में हैं। हमारे कैबिनेट के साथी मंत्री विश्वास सारंग घटना की सूचना पाते ही पहुंच गए हैं और बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख