तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत, महिला घायल

Webdunia
रविवार, 3 सितम्बर 2023 (17:53 IST)
Girl child died in leopard Attack : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 2 अलग-अलग स्थानों पर तेंदुओं के हमले की घटना में 6 साल की एक बच्ची की मृत्यु हो गई तथा एक महिला घायल हो गई। तेंदुए के हमले में बालिका की मौत की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।
 
वन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। प्रभागीय वन अधिकारी संजय शर्मा ने रविवार को बताया कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायगंज गांव में इंद्रसेन सोनकर नामक व्यक्ति के घर उसकी नातिन प्रियांशी (छह) रक्षाबंधन के त्योहार पर आई थी। शनिवार शाम प्रियांशी घर के बाहर खेल रही थी तभी गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर खेत में ले गया।
 
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया, लेकिन तब तक प्रियांशी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में तेंदुए के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं और दहशत से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।
 
शर्मा ने बताया कि तेंदुए के हमले में बालिका की मौत की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। दूसरी घटना कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य अंतर्गत निशानगाढ़ा रेंज के नवीनपुरवा गांव में हुई।
 
ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को नित्यकर्म के लिए खेतों की ओर जा रही इंदू देवी पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए महिला ने तेंदुए से संघर्ष किया और शोर मचाया तो उसके पति और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर किया तो तेंदुआ महिला को छोड़कर एक गन्ने के खेत में छिप गया।
 
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए के हमले से घायल महिला इंदु के सिर और गले में गंभीर चोटें आई हैं। महिला का मिहींपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है। कतर्नियाघाट वन्य जीव अभयारण्य के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने मटेही गांव पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया है।
 
बधावन ने बताया कि नवीन पुरवा गांव जंगल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के मद्देनजर गांव में सोलर लाइटें लगाई गई हैं। यहां अंधेरे में शौच इत्यादि के लिए घर से दूर खेतों में जाना खतरनाक हो सकता है।
 
प्रभावित परिवार को बजट आवंटित किया गया था लेकिन शौचालय नहीं बनवाया गया। महिला शौच के लिए अंधेरे में निकली थी तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। पीड़िता को इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी गई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के किनारे पिंजरा लगाया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

अगला लेख