पुंछ में सरकारी इमारत में ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (15:20 IST)
पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में एक सरकारी इमारत की छत पर ग्रेनेड (grenade) मिलने से हड़कंप मच गया। बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ग्रेनेड मिलने से वहां सरकारी क्वार्टर में रहने वालों में दहशत फैल गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम राजा सुखदेव जिला अस्पताल के पास एक सरकारी आवास की इमारत की छत पर खेलते समय कुछ बच्चों को ग्रेनेड मिला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने निवासियों और अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके की घेराबंदी की है।
 
बम निरोधक विशेषज्ञों को बुलाया गया : पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक विशेषज्ञों को बुलाया गया तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को संदेह है कि किसी ने ग्रेनेड फेंका और वहां से भाग गया। हालांकि यह ग्रेनेड फटा नहीं। क्वार्टर में रहने वाली महिला गुलफाम ने बताया कि मेरे बच्चे बार-बार कह रहे थे कि छत पर कुछ है और जब मैं वहां गई तो देखा कि कोने में कोई चीज पड़ी है। मेरे छोटे बेटे ने बताया कि उसे लगा था कि ये कोई गड़बड़ चीज है।
 
महिला ने कहा कि मुझे लगा कि यह बिजली विभाग का है और मैंने उन्हें फोन किया, क्योंकि वे दिन में यहां काम कर रहे थे। जब उन्होंने जांच की तो उन्होंने मुझे सुरक्षाकर्मी को सूचित करने को कहा, क्योंकि यह वस्तु उनकी नहीं थी। महिला ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने कहा कि यह बम है और उन्हें पुलिस को इसकी सूचना देनी होगी।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक एक टीम के साथ यहां पहुंचे और आधे घंटे के भीतर ग्रेनेड को वहां से हटा दिया गया। पुलिस ने कहा कि उसने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देने को कहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

स्टालिन ने केंद्र पर हमला किया तेज, राज्य की स्वायत्तता पर उच्च स्तरीय समिति की घोषणा की

अखिलेश बोले, भाजपा ने अगर 400 सीटें जीती होतीं तो संविधान खत्म हो गया होता तथा राइफलें और तलवार निकले होते

यूक्रेन संकट के हल के लिए रूस और अमेरिका में नहीं बन सकी सहमति

Monsoon Update : देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

वनवासी मजदूर भाई-बहनों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख