पुंछ में सरकारी इमारत में ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (15:20 IST)
पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में एक सरकारी इमारत की छत पर ग्रेनेड (grenade) मिलने से हड़कंप मच गया। बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ग्रेनेड मिलने से वहां सरकारी क्वार्टर में रहने वालों में दहशत फैल गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम राजा सुखदेव जिला अस्पताल के पास एक सरकारी आवास की इमारत की छत पर खेलते समय कुछ बच्चों को ग्रेनेड मिला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने निवासियों और अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके की घेराबंदी की है।
 
बम निरोधक विशेषज्ञों को बुलाया गया : पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक विशेषज्ञों को बुलाया गया तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को संदेह है कि किसी ने ग्रेनेड फेंका और वहां से भाग गया। हालांकि यह ग्रेनेड फटा नहीं। क्वार्टर में रहने वाली महिला गुलफाम ने बताया कि मेरे बच्चे बार-बार कह रहे थे कि छत पर कुछ है और जब मैं वहां गई तो देखा कि कोने में कोई चीज पड़ी है। मेरे छोटे बेटे ने बताया कि उसे लगा था कि ये कोई गड़बड़ चीज है।
 
महिला ने कहा कि मुझे लगा कि यह बिजली विभाग का है और मैंने उन्हें फोन किया, क्योंकि वे दिन में यहां काम कर रहे थे। जब उन्होंने जांच की तो उन्होंने मुझे सुरक्षाकर्मी को सूचित करने को कहा, क्योंकि यह वस्तु उनकी नहीं थी। महिला ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने कहा कि यह बम है और उन्हें पुलिस को इसकी सूचना देनी होगी।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक एक टीम के साथ यहां पहुंचे और आधे घंटे के भीतर ग्रेनेड को वहां से हटा दिया गया। पुलिस ने कहा कि उसने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देने को कहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मुंबई ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के दामों में हुआ परिवर्तन, जानें आपके नगर में ताजा भाव

मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या

फेक एंबेसी चलने वाला हर्षवर्धन जैन कौन है, कितने देशों से जोड़ा नाम?

Weather Update: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

अगला लेख