Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दिखा रियल हीरो, पलक झपकते ही बचाई महिला की जान

हमें फॉलो करें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दिखा रियल हीरो, पलक झपकते ही बचाई महिला की जान

अवनीश कुमार

, रविवार, 5 मार्च 2023 (13:30 IST)
कानपुर। एक कहावत है, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'। कई दफा ऐसा होता है कि ये कहावत सच हो जाती है। शनिवार को कुछ ऐसा ही कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर देखने को मिला। जब चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरी महिला की जान पलक झपकते ही जीआरपी के एक सिपाही ने बचा ली। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सिपाही की सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं।

रियल हीरो को सलाम : कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से बालामऊ पैसेंजर ट्रेन चलने लगी। इसी दौरान अचानक एक महिला यात्री ने सामान बाहर फेंका और खुद भी बच्चे के साथ कूद गई। प्लेटफार्म पर पैर फिसलने से वो पटरियों की ओर गिरने लगी।

इस दौरान पास में खड़े जीआरपी सिपाही शैलेंद्र ने दौड़कर महिला को पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं पूरी घटना सेंट्रल स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला को सुरक्षित बचाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सोशल मीडिया पर सिपाही शैलेंद्र को लोग रियल हीरो का दर्जा देते हुए उनकी वीरता को सलाम करने लगे। वहीं यूपी पुलिस ने भी ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए जीआरपी सिपाही शैलेंद्र की तारीफ करते हुए उन्‍हें रियल हीरो बताया है।

सिपाही को किया जाएगा पुरस्‍कृत : जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि महिला का नाम रचना श्रीवास्तव है। वह बालामऊ पैसेंजर से उन्नाव जा रही थी। इसी दौरान वह अचानक चलती ट्रेन से उतरने लगी, जिससे उनका पैर फिसल गया। सिपाही शैलेंद्र की तत्परता के चलते महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सिपाही शैलेंद्र को पुरस्कृत किया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में लगातार 8वीं बार बढ़ाया रक्षा बजट, सेना पर भारत के मुकाबले 3 गुना ज्यादा करता है खर्च