gujarat election 2022 : 10 लाख Jobs देने पर कर रहे काम, होगा सरकारी नौकरियों में इजाफा, गुजरात चुनाव से पहले बोले PM मोदी

Webdunia
शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (20:02 IST)
गांधीनगर। गुजरात चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां जनता को तरह-तरह के वादे कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार 10 लाख नौकरियां देने पर काम कर रही है। गुजरात सरकार द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेले’ के लिए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
 
भाजपा शासित राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले आयोजित ‘रोजगार मेले’ में गुजरात पंचायत सेवा बोर्ड की ओर से 5,000 जबकि गुजरात सब इंस्पेक्टर भर्ती बोर्ड और लोकरक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से 8,000 नियुक्ति पत्र दिए गए। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने लोगों को नियुक्ति-पत्र दिए।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  धनतेरस के पवित्र दिन, हमने राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जहां 75,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में राष्ट्रीय राजकीय स्तर पर ऐसे मेलों का आयोजन किया जाएगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले महीनों में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दस लाख नौकरियां देने पर काम कर रही है, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी अभियान से जुड़ रहे हैं। मोदी ने कहा कि युवाओं को दी जाने वाली सरकारी नौकरियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
 
नव-नियुक्त लोगों से उन्होंने कहा कि आपकी नियुक्तियों से अभियानों को अंतिम पायदान तक पहुंचाने और सरकारी योजनाओं को विस्तार देने में मदद मिलेगी। मोदी ने रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए गुजरात की नयी औद्योगिक नीति की तारीफ की और तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी में भर्तियों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया समाप्त करने की प्रशंसा की।
ALSO READ: Uniform Civil Code : यूनिफॉर्म सिविल कोड पर गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, कमेटी गठित करने को दी मंजूरी
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राज्य बनाने का है। अगले 25 साल हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें बहुत सारा विकास करने की जरूरत है और आपको समाज तथा देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 2022 में गुजरात सरकार साल भर में 35,000 लोगों को सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य को प्राप्त करने में लगभग सफल रहा। भाषा Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख