आईजी कानपुर का फरमान किसी भी अपराधी के कार्यक्रम में न जाएं और न ही बुलाएं...

अवनीश कुमार
सोमवार, 17 अगस्त 2020 (19:44 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिकरू कांड के बाद से लगातार हो रहे एक न एक खुलासे के चलते पुलिसकर्मियों और अपराधियों के बीच के गठजोड़ की कड़ियां खुल रही हैं और इन कड़ियों के खुलने से कानपुर पुलिस की किरकिरी पूरे प्रदेश में हो रही है लेकिन सबसे ज्यादा बिकरू कांड के बाद से कानपुर पुलिस व अपराधी विकास दुबे के संबंधों के बाद से कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में है जिसको लेकर आईजी कानपुर का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आईजी कानपुर ने कड़ा फैसला लेते हुए कानपुर परिक्षेत्र जिलों के कप्तानों को निर्देश जारी किया है और कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी अपराधी के घरेलू कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं जाएगा और न ही बुलाएगा।

क्या है आईजी कानपुर का फरमान : कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों के लिए लिखित फरमान जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसे वाक्य सामने आए हैं जिसमें पुलिसकर्मी और अपराधियों के बीच उनके घर में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होते हुए पाया गया है और तो और कार्यक्रमों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं जिसमें साफतौर पर पुलिसकर्मियों को अपराधियों के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देखा जा रहा है जिससे जनता के बीच अपराधी और पुलिस के गठजोड़ का संदेश पहुंच रहा है जो कि अनुचित है।

इसलिए आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि जिसके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, टॉप टेन सूची में शामिल है, भूमाफिया है या फिर सक्रिय अपराध की सूची में है और समाज में उसकी छवि ठीक नहीं है ऐसे व्यक्ति को न तो पुलिस अपने किसी कार्यक्रम में बुलाए और न ही इनके किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम में जाए और प्रत्‍येक थाने में बनी संभ्रांत नागरिकों की सूची को पुनः चेक किया जाए उसमें कोई भी ऐसा व्यक्ति न हो जिसके ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हों।

अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति पाया जाए तो उसे थाने के भी किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित न किया जाए और किसी भी प्रकार से अपराधियों के साथ न ही कोई फोटो खिंचवाएं है और न ही मंच साझा करें। यह निर्देश आईजी कानपुर ने कानपुर नगर,कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फतेहगढ़, कन्नौज के कप्तानों को जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी के जवाब पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

1962 के युद्ध के लिए नेहरू की तरह पणिक्कर भी चीन नीति पर बलि का बकरा बन गए : शिवशंकर मेनन

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

अगला लेख