जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीन आतंकी ढेर

Webdunia
सोमवार, 12 मार्च 2018 (11:19 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी।
 
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद रविवार देर रात अनंतनाग जिले के हकुरा इलाके में एक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ भोर से पहले हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए 2 आतंकियों की पहचान श्रीनगर के रहने वाले ईसा फजली और अनंतनाग के कोकेरनाग के रहने वाले सैयद ओवैस के रूप में की गई। तीसरे आतंकी की पहचान की जा रही है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद जिसमें एके-47 रायफल, पिस्तौल, हथगोले आदि बरामद किए गए। अभियान के दौरान किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मारे गए आतंकियों में से एक शहर के सोउरा इलाके में पुलिस चौकी पर हाल में हुए हमले में शामिल था। उस घटना में पुलिस का एक कांस्टेबल मारा गया था।
 
इस बीच अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर स्कूलों और अन्य शैक्षिणक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए स्कूलों और कॉलेजों को बंद किया गया।
 
कश्मीर विश्वविद्यालय ने सोमवार के दिन कक्षाएं निलंबित कर दीं और परीक्षाएं भी टाल दीं। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

Maruti Suzuki e-Vitara : मारुति का नया धमाका, लॉन्च करने वाली है लोकप्रिय कार का इलेक्ट्रिक वर्जन, मिलेगी 400 KM की रेंज

जयपुर का वह भीषण LPG टैंकर हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसा था खौफनाक मंजर

iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन ने कहा अब भगवान की संपत्ति, सिर्फ मिलेगा डेटा

ASI ने किया संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में सर्वेक्षण, 3 खंडित मूर्तियां मिलीं

शिवसेना यूबीटी अकेले लड़ सकती है BMC चुनाव, संजय राउत ने दिए संकेत

अगला लेख