कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन धौलपुर को बनाएगा बालश्रम मुक्त

‘बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर समन्वय बैठक का आयोजन’

Webdunia
मंगलवार, 24 मई 2022 (15:36 IST)
धौलपुर, दिशा फाउंडेशन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्‍स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले में बाल यौन शोषण, बालश्रम, ट्रैफिकिंग एवं बाल अधिकारों पर जिला स्तरीय एक दिवसीय समन्वय बैठक का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुख्य अतिथि एवं सुनीता मीणा पूर्णकालीन सचिव (ADJ) की अध्यक्षता में 24 मई को सभागार विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर में किया जा रहा है।

संस्था निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत धौलपुर जिले में बालश्रम व बंधुआ मजदूर के विरूद्ध कार्य करने के लिए जिले में बालश्रम उन्मूलन से संबंधित विभागों के साथ आपसी समन्वय को बेहतर बनाकर क्रियान्वयन किया जाएगा।

बैठक में जिले के पुलिस विभाग के बाल कल्याण अधिकरी, बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं मुख्य रूप से बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, किशोर न्याय बोर्ड, शिक्षा विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी एवं मानव तस्करी विरोधी यूनिट के पदाधिकारी एवं जिले में गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर इस मुहिम को प्रभावी बनाकर जिले को बालश्रम एवं बाल यौन शोषण की रोकथाम हेतु कार्य योजना तैयार की जाएगी तथा जिले को बालश्रम मुक्त करने के लिए रणनीति भी बनायी जाएगी।

बैठक में ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के तहत एक मई से 31 मई तक राज्य के समस्त जिलों में चल रहे ‘एक्शन मंथ’ कार्यक्रम को और गति देने के लिए चर्चा की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जीरो कार्बन उत्सर्जन के अलावा जानें क्या है खासियत

UP में उल्लास के साथ मनी ईद, शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई नमाज, फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए झंडे

मुख्यमंत्री यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का किया स्वागत

अगला लेख