हिमाचल सरकार पर बरसीं कंगना रनौत, लगाए गंभीर आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (08:29 IST)
Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में पिछले करीब एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। 31 जुलाई की रात हिमाचल प्रदेश के 3 जिलों में बादल फटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई। 40 लोग अभी भी लापता हैं। अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत ने शिमला जिले के आपदा प्रभावित समेज गांव का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ नहीं करने का राज्य सरकार पर आरोप लगाया। ALSO READ: हिमाचल में बादल फटने से तबाही, क्या बोलीं कंगना रनौत?
 
रनौत ने रामपुर उपखंड के समेज में अचानक आई बाढ़ के पीड़ितों से बात की। उन्होंने कहा कि यह दिल दहला देने वाली त्रासदी है। लोगों ने बच्चों समेत अपने परिवार के सभी सदस्यों को खो दिया। वे डरे हुए हैं। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करूंगी कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की जाए।
 
उन्होंने राज्य सरकार पर समेज गांव के आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया, जहां 30 से अधिक लोग लापता हैं। उन्होंने कहा कि मुझे राज्य सरकार का कुछ भी काम नहीं दिख रहा...यह अमानवीय है।
<

People have lost everything, in the vastness of that loss I feel immense pain and grief. pic.twitter.com/Mfh1Gg3YUq

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2024 >
मंडी से भाजपा सांसद ने पिछले साल बाढ़ प्रभावित परिवारों को कांग्रेस के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार द्वारा धन आवंटन की विशेष जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में मलाणा का सड़क संपर्क टूट गया है और ग्रामीण खुद पुल बना रहे हैं।
 
शिमला से करीब 148 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समेज गांव में, अचानक आई बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। रामपुर, मंडी और कुल्लू मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जहां से रनौत हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुई थीं।
<

It is also very shameful that flood affected people are not getting any help from the state government… wherever I am going in flood affected areas, helpless people are complaining about the cruel and unconcerned treatment of the state government towards them. It is tragic and… https://t.co/gambG7fZ1i

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2024 >
रनौत ने कहा कि मैं केंद्र सरकार की प्रतिनिधि के तौर पर आई हूं। केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन मुहैया कराएगी, लेकिन हम सभी जानते हैं कि पिछले साल मानसून के दौरान आई आपदा के बाद भी वित्तीय सहायता दी गई थी। यह धन राज्य सरकार को मिलता है और वे इसे वितरित करते हैं। कोई नहीं जानता कि उन निधियों का क्या हुआ।

उन्होंने दावा किया कि पिछले साल की आपदा से प्रभावित लोग अब भी, मुख्यमंत्री द्वारा वादा किए गए सात लाख रुपए का इंतजार कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 2 जून से 7 अगस्त के बीच मानसून की आपदा के कारण हिमाचल को 748 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बारिश से संबंधित घटनाओं में 93 लोगों की मौत हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ सिंह ने बताया दिल्ली सरकार क्‍यों नहीं लेती केंद्रीय सहायता

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, झुग्गीवासियों को मताधिकार से वंचित करने की रची जा रही साजिश

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...

मिल्कीपुर में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- सनातन विरोधी है पार्टी, उसे गाजी और पाजी प्यारे हैं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

सभी देखें

नवीनतम

लोगों की ओर से, लोगों के लिए है यह बजट : निर्मला सीतारमण

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...

मोदी 'झूठों के सरदार', तो झूठ बोलने में केजरीवाल उनके 'बाप' हैं : मल्लिकार्जुन खरगे

प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व वर्षों के प्रयासों से जापान यात्रा बनी सफल : मोहन यादव

IND vs ENG T20 : अभिषेक का रिकॉर्ड शतक, भारत ने 4-1 से जीती श्रृंखला, इंग्लैंड को 150 रनों से हराया

अगला लेख