पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों को कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा गद्दार, पूछा यह सवाल

Webdunia
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (20:36 IST)
कानपुर: टी-20 विश्वकप में भारत पाकिस्तान मैच तो समाप्त हो गया लेकिन मैच के बाद शुरु हुई गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान ने पहली बार भारत को टी-20 विश्वकप में 10 विकेट से एकतरफा मात दी। पूरा देश गम में डूब गया लेकिन देश के कुछ हिस्सों में जश्न मनाया गया जिसकी तस्वीरें और वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई।

पाक से हार पर दुख खत्म नहीं हुआ था तो इन जश्न के वीडियो और तस्वीरों को देश आम आदमी से लेकर राजनेता भी आगबबूला हो गए। भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी पाक की जीत और भारत की हार पर फूले नहीं समा रहे लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर गद्दार करार दिया है।

उन्होंने कू पर लिखा-

गौरतलब है कि पाकिस्तान की जीत के बाद उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में जश्न की खबरें सामने आयी थी। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 7 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा आगरा में रह रहे तीन कश्मीरियों को भी जेल भेज दिया गया है।

आगरा के इन तीन छात्रों के अलावा बरेली में भी तीन और राजधानी लखनऊ से भी एक गिरफ्तारी हुई थी। कश्मीरी छात्रो पर आगरा के जगदीशपुर थाने में आईपीसी की धारा 505(1)बी व 153ए के अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई ।

वहीं बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाला स्टेटस डाला जिसके कारण उस पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 सहित आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत भी मामला दर्ज किया है। इस ही थाना क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है।

इसके अलावा बदायूं के फैजगंज बेहटा थाने में भी एक व्यक्ति के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ क्योंकि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान के झंडे की तस्वीर अपलोड़ की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तरप्रदेश के अलावा दिल्ली के सीमापुरी इलाके में भी रविवार रात को पटाखे फोड़ने की खबरे सामने आयी थी। वहीं कश्मीर में श्रीनगर मेडीकल कॉलेज के छात्र छात्राओं पर भी मैच के बाद जश्न मनाने के वीडियो काफी वायरल हुए थे। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे पर क्यों फंसा पेंच?

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

अगला लेख