कोटकपुरा गोलीकांड : 22 जून को SIT के सामने पेश होंगे प्रकाश सिंह बादल

Webdunia
रविवार, 20 जून 2021 (17:30 IST)
चंडीगढ़। कोटकपुरा में 2015 में पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) के समक्ष पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल मंगलवार को पेश होंगे।
 
इससे पहले पंजाब पुलिस एसआईटी ने 16 जून को मोहाली में अकाली दल के नेता को पूछताछ के लिये तलब किया था। बादल ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए तब पेशी की तारीख बदलने का अनुरोध किया था। बाद में एसआईटी ने पेशी के लिये तारीख में बदलाव कर दिया था।
 
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के प्रधान सलाहकार हरचरण बैंस ने ट्वीट किया कि पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे सरदार प्रकाशसिंह बादल 22 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर चार स्थित अपने आधिकारिक विधायक निवास पर सुबह साढ़े 10 बजे एसआईटी के समक्ष पेश होंगे। सेहत अच्छी नहीं होने के बावजूद, बादल कानून का सम्मान करने वाले देश के एक नागरिक के तौर पर अपने कानूनी व संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन के इच्छुक हैं।
 
जिस वक्त धार्मिक ग्रंथ से बेअदबी और उसके खिलाफ फरीदकोट में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर 2015 में पुलिस गोलीबारी की घटना हुई थी, तब बादल मुख्यमंत्री थे। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर पंजाब सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल के यादव के नेतृत्व में कोटकपुरा पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच के लिये एक नई एसआईटी का गठन किया था।
 
नई एसआईटी कोटकपुरा घटना के संबंध में 14 अक्टूबर 2015 और सात अगस्त 2018 को दर्ज दो प्राथमिकियों की जांच कर रही है। उच्च न्यायालय ने इससे पहले नौ अप्रैल को पंजाब पुलिस की एक पूर्व एसआईटी द्वारा दी गई रिपोर्ट को रद्द कर दिया था।
 
अदालत ने तब राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को शामिल किए बिना एक नई एसआईटी का गठन करे। सिंह पहले गठित एसआईटी का हिस्सा थे। अदालत के आदेश के बाद सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

रूस ने कीव पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, 11 लोगों की मौत और 124 घायल

ट्रंप का टैरिफ क्‍यों बढ़ा रहा है अमेरिकी खरीदारों की चिंता?

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर में लावारिस हुए 22 बच्चों को गोद लेंगे राहुल गांधी, उठाएंगे शिक्षा का खर्च

CM मान, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि, विकास कार्यों का उद्‍घाटन

Malegaon Blast : मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपियों के बरी होने पर क्‍या बोले योगी आदित्‍यनाथ

अगला लेख