बारूदी सुरंग सुरक्षा बलों के लिए चुनौती : रमन सिंह

Webdunia
बुधवार, 14 मार्च 2018 (12:52 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में बारूदी सुरंग सुरक्षा बलों के लिए एक चुनौती है और अगर इसे दूर कर लिया जाए तो यह पूरी लड़ाई सिर्फ 6 महीने में खत्म की जा सकती है।


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद 9 जवानों को बुधवार को माना स्थि​त छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के चौथी बटालियन के मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यालय में बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि नक्सलियों को आमने-सामने की लड़ाई में रोज खदेड़ा जा रहा है लेकिन बारूदी सुरंग इस लड़ाई में चुनौती है।

नक्सली सड़क निर्माण के दौरान बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करते हैं। बारूदी सुरंगों का पता लगा पाना मुश्किल है। यदि इस तकनीक की जानकारी मिल जाए तो हम नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को 6 महीने में ही खत्म कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जमीन में 1 फीट के भीतर कहां बारूदी सुरंग है यह पता लगा पाना आज की तकनीक में संभव नहीं है।

सुरक्षा बल के जवान गश्त के लिए तथा सड़क निर्माण की सुरक्षा के​ लिए निकलते हैं, इस दौरान विस्फोट हो जाता है। सिंह ने कहा कि बारूदी सुरंग की खोज की तकनीक के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है लेकिन अब कुछ और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। यह घटना किस्टाराम और पलोड़ी गांव के मध्य हुई है। पलोड़ी का शिविर नक्सलियों के गढ़ में बना हुआ ​शिविर है।

इस शिविर के बनने से हमारी पहुंच नक्सली मुख्यालय के नजदीक तक हो गई है और यही उनकी बौखलाहट की वजह है। पहले जो नक्सली जिला मुख्यालय में आक्रमण की सोचते थे, अब वे अपने घरों पर सिमट गए हैं। सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल के जवान सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं। सबसे मुश्किल काम है वहां रहना और वहां रहकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करना।

पूरी बहादुरी और हिम्मत के साथ सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे हैं तथा नक्सली सभी मोर्चों में असफल हो रहे हैं। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों का हौसला कम नहीं हुआ है। ऐसी घटनाओं से हमारा या जवानों का मनोबल कम नहीं होगा।

नई प्रतिज्ञा, विश्वास और जिद के साथ नक्सलियों को जवाब दिया जाएगा तथा उन्हें पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा। सीमा पर जिस तरह हमारे जवान लड़ रहे हैं यह लड़ाई भी किसी दृष्टि से कम नहीं है। यह इससे भी बड़ी और कठिन लड़ाई है, क्योंकि हम यहां अज्ञात के खिलाफ लड़ते हैं।

इस दौरान रमन सिंह मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य ​वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन ​व्हीकल को उड़ा दिया था। इस घटना में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए हैं तथा 2 अन्य घायल हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लालू यादव पर उनके साले का बड़ा आरोप, अपहरण के बाद CM आवास में होता था सेटलमेंट

क्या दिल्ली में होंगे 2 डिप्टी CM, खत्म हुआ सस्पेंस, BJP की ओर से आया बड़ा अपडेट

gold rate : क्या ऐसे ही बढ़ते रहेंगे सोने के दाम, कीमत कब तक 1 लाख तक पहुंचने के आसार, आखिर क्यों आ रही है तेजी

Instagram और WhatsApp यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, पर्सनल लॉ बोर्ड की चेतावनी- पारित हुआ तो आंदोलन, क्या बोले विपक्षी नेता

सभी देखें

नवीनतम

आचार्य सतेन्द्र दास ने मां सरयू की गोद में ली समाधि, अयोध्यावासियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश में एग्री टूरिज्म को मिले बढ़ावा : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

समय रैना और Ranveer Allahbadia की कंट्रोवर्सी पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

3 टॉवर, 12 मंजिल, अस्पताल, लाइब्रेरी-कैंटीन, 300 कमरे, 150 करोड़ से तैयार हुआ RSS का नया दफ्तर 'केशव कुंज'

PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

अगला लेख