UP के हरदोई में तेंदुए का आतंक, 2 लोगों पर हमला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमा अग्रवाल
रविवार, 18 जुलाई 2021 (20:34 IST)
हरदोई। सांडी कस्बे के पावर हाउस में घुसे एक तेंदुए ने आतंक मचाते हुए एक शख्स को लहूलुहान कर दिया। जैसे ही तेंदुआ पावर हाउस के अंदर घुसा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया, तेज आवाजों को सुनकर तेंदुआ वहां निकट के एक घर में घुस गया और एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया। परिवार के अन्य लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को एक कमरे में बंद करके जान बचाई है। मौके पर पुलिस और वन विभाग के टीम तेंदुए को पकड़ने का जतन कर रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।

हरदोई जिले के सांडी कस्बे में आज एक तेंदुआ बिजली पावर हाउस में घुस आया। तेंदुए को देखते ही वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तेज आवाजों को सुनकर तेंदुआ दीवार फांदकर सुनील वाजपेयी के घर में घुस गया। सुनील जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तेंदुए ने उन्हें हमला कर घायल कर दिया। घरवालों ने हिम्मत करके उन्हें बचाया और डरे सहमे सभी सदस्यों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

हमला करने के बाद भी तेंदुआ सुनील वाजपेयी के घर में घूम रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस पहुंच गई है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है। मिली सूचना के मुताबिक तेंदुए ने एक अन्य व्यक्ति पर भी हमला कर दिया है। फिलहाल वन विभाग और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों घायलों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

वन विभाग कई घंटों से इस वन्य प्राणी को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है। वहीं तेज बारिश शुरू हो चुकी है, बारिश में ही रेस्क्यू जारी है। पुलिस मौके पर पहुंची भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी हुई है। लेकिन इस तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख