युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है – डॉ. भार्गव

Webdunia
सोमवार, 24 जून 2019 (01:16 IST)
रीवा। मध्यप्रदेश शासन प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कृत संकल्पित है। यह बात रीवा के कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव ने पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार के क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले 12वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अवसर पर कही।
 
स्थानीय कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित उक्त समारोह में डॉ. भार्गव ने कहा कि कक्षा 12वीं में जिनके प्राप्तांक कम आए हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं के सामने अपने कॅरियर को चुनने की बड़ी चुनौती होती है लेकिन जुनून, जज्बा एवं हौंसला होने से प्राप्तांक आपके कॅरियर का निर्धारण करने में बाधा नहीं बनेंगे। आपका आत्मविश्वास ही कॅरियर का निर्धारण करेगा। प्राप्तांक आपके कॅरियर का सही मूल्यांकन नहीं है। 
 
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि आज पर्यटन के मानचित्र में हमारी अनोखी उपस्थिति दर्ज हो गई है। प्रकृति ने हमारे देश को कई अद्भुत विविधताएं दी हैं। दुनिया के किसी भी देश में ऐसी विविधताएं नहीं हैं, इसलिए हमारे देश-प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। आवश्यकता है उन्हें प्रचार-प्रसारित करने की। हमारे देश के संग्रहालय आय के बड़े साधन हैं। चिकित्सा पर्यटन, आयुर्वेद, पंचकर्म, क्षार विधि हमारे देश में मौजूद है। 
 
उन्होंने कहा कि यदि आप सब कॅरियर को इस दिशा में बनाने की कोशिश करते हैं तो सबसे पहले जिज्ञासा का होना जरूरी है। अपनी जिज्ञासा को बढ़ाएं। आत्मविश्वास से मजबूती मिलेगी। यह जिंदगी चुनौतियों से भरी और संग्राम की तरह है। कठिनाइयों से जूझकर ही सफलता मिल सकती है। अपने आप पर विश्वास रखकर अपने आत्मबल को बढ़ाएं तो कामयाबी जरूर मिलेगी। 
 
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के संचालक गगन सक्सेना ने कहा कि बच्चों को विभाग के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी देने और रोजगार की संभावनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी को अपना कॅरियर चुनने की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। 
 
कार्यक्रम में प्राचार्य फूड क्रॉफ्ट इंस्टीट्यूट रीवा मुंडे बी. सुंदर राव ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। जिला शिक्षा अधिकारी रामनरेश पटेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। अंत में जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सोसाइटी आशीष दुबे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक पिछड़ावर्ग सीएल सोनी ने किया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख