नितिन गडकरी के बेबाक बोल, CM इसलिए दु:खी हैं क्योंकि...

Webdunia
मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (20:55 IST)
जयपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने मंत्रालय के कार्यों के साथ बयानों से भी चर्चा में रहते हैं। उनका एक ऐसा ही बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गडकरी सोमवार को राजस्थान विधानसभा में संसदीय लोकतंत्र और जन अपेक्षाएं विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।

ALSO READ: indore : 4 नए फ्लाईओवर का ऐलान कर सकते हैं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
 
हालांकि उन्होंने अपने बयान में सियासी चुटकी ली है, लेकिन सियासी गलियारों में यह चर्चाएं हो रही हैं कि उनके बयान में किसकी ओर इशारा था। एक कार्यक्रम में सियासी चुटकी लेते हुए गडकरी ने कहा कि परेशान हर कोई है। विधायक इसलिए दुखी हैं क्योंकि वो मंत्री नहीं बन पाए। मंत्री इसलिए दुखी हैं कि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला और मुख्यमंत्री इसलिए दुखी हैं क्योंकि वो कब चले जाएंगे इसका भरोसा नहीं है।

ALSO READ: नितिन गडकरी ने बताया पेट्रोल के दाम कम करने का फॉर्मूला, हो सकती है 20 रुपए की कटौती
 
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राजस्थान विधानसभा में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि विधायक इसलिए दुखी हैं कि वे मंत्री नहीं बन पाए… मंत्री इसलिए दुखी थे कि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला… जिनको अच्छा विभाग मिला, वे इसलिए दुखी थे कि मुख्यमंत्री नहीं बन पाए…और जो मुख्यमंत्री बन पाए, वो इसलिए दुखी हैं, क्योंकि कब रहेंगे और कब जाएंगे, इसका भरोसा नहीं है। नितिन गडकरी की इस बयान के बाद यहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।

ALSO READ: नितिन पटेल का दर्द आया सामने, बोले- मुझे जनता के दिलों से कोई नहीं निकाल सकता
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जाने-माने व्यंग्यकार शरद जोशी ने लिखा था कि जो राज्यों में काम के नहीं थे, उन्हें दिल्ली भेज दिया। जो दिल्ली में काम के न थे, उन्हें राज्यपाल बना दिया और जो वहां भी काम के नहीं थे उन्हें एंबेसडर बना दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष रहते मुझे ऐसा कोई नहीं मिला, जो दुखी न हो।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति सामाजिक व राजनीतिक बदलाव का प्रभावी उपकरण है। इसलिए लोकतंत्र के माध्यम से समाज के सबसे आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन को टिकाऊ बनाना, सामाजिक, आर्थिक परिवर्तन लाना तथा उसी से समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करना ही लोकतंत्र का मकसद है। उन्होंने कहा कि राजनीति का अर्थ क्या है इन बातों पर हम सभी को पुनर्विचार करना होगा और लोकतंत्र की भावना को समझना होगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा राजनीति का एक हिस्सा है, लेकिन आजकल सौभाग्य या दुर्भाग्य से हम राजनीति का अर्थ केवल सत्ताकरण समझते हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसलिए और वायरल हो रहा है, क्योंकि गडकरी का यह बयान तब आया है, जब हाल ही में गुजरात में विजय रुपाणी की जगह अचानक से भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया। भाजपा नेतृत्व ने विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाया है और भूपेंद्र पटेल को उनकी जगह बनाया गया है। इससे पहले उत्तराखंड और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को भी हटाया जा चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR

CBI ने JPSC भर्ती घोटाले में 12 साल बाद 60 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

अगला लेख