दिल्ली में बदमाशों ने महिला को रोड पर घसीटा, एक आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (19:38 IST)
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में ट्रैफिक सिग्नल पर मोबाइल फोन छीनने की कोशिश का विरोध करने पर एक युवती को स्कूटर से घसीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने विपिन का जैकेट पकड़ लिया था, जिस कारण युवती को आरोपियों ने करीब 100 मीटर तक घसीटा।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि उस समय लुटेरे भाग निकले, लेकिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने उनमें से एक की पहचान की और उसे पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विपिन (21) के रूप में की गई है, विपिन मॉडल टाउन के गुड़ मंडी इलाके का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक विपिन स्कूटर के पीछे बैठा हुआ था। पीड़ित युवती ने विपिन का जैकेट पकड़ लिया था, जिस कारण युवती को आरोपियों ने करीब 100 मीटर तक घसीटा।

यह घटना उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब फोर्टिस अस्पताल में फ्रंट ऑफिस सहायक के पद पर काम करने वाली 23 वर्षीय पायल घर लौट रही थी। वहां मौजूद लोगों ने पायल को अस्पताल पहुंचाया। पायल के घुटनों पर चोटें आईं थीं।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि स्कूटर चलाने वाले व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। विपिन ने पूछताछ के दौरान बताया कि कमला नगर से स्कूटर चुराने के बाद वह और उसका सहयोगी शालीमार बाग पहुंचे और वहां एक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक महिला का मोबाइल फोन छीन लिया।

पुलिस के मुताबिक विपिन का आपराधिक इतिहास रहा है और वह नशे का आदी है। पुलिस ने इस घटना को लेकर शालीमार बाग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख