मॉब लिंचिंग : चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, साथी घायल

Webdunia
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (13:49 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में गुस्साई भीड़ ने चोर होने के संदेह में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि खातिवाली गांव में हुई इस घटना में उसका एक साथी घायल हो गया।
 
 
पुलिस निरीक्षक राजू वंजारी ने बताया कि घटना रविवार तड़के तीन बजे हुई, जब दोनों कुछ घरों में कथित तौर पर चोरी कर भागने की फिराक में थे। दोनों ही गुजरात के पंचमहल के रहने वाले हैं।
 
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने दोनों को देख शोर मचा दिया, जिसके बाद गांववाले घरों से निकल आए और उनके पीछे भागने लगे।
 
उन्होंने बताया कि एक दीवार लांघ कर भागने की कोशिश में वे गिर गए और गांववालों ने उन्हें ईंट-पत्थरों से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों को पकड़ कर भी उनकी काफी पिटाई की गई।
 
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक दिनेश मावी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वंजारी ने बताया कि मावी का साथी घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
उन्होंने बताया कि आठ गांववालों के खिलाफ हत्या और दंगा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वंजारी ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख