Kedarnath Yatra: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश से कीचड़, यात्रा रोकी, ठंड का प्रकोप बढ़ा

एन. पांडेय
सोमवार, 23 मई 2022 (22:41 IST)
देहरादून। सोमवार तड़के से केदारनाथ धाम में बारिश होने से केदारनाथ यात्रा कुछ वक्त तक रुकी रही। 3 घंटे बाद मौसम साफ होने के बाद फिर शुरू कर दिया गया। बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर कीचड़ व अन्य दिक्कत होने से यात्रा रोकी गई थी। सोमवार सुबह से 8 बजे तक हालांकि 8,500 यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा चुका था जबकि उसके बाद बारिश न रुकने से 4,500 यात्री सोनप्रयाग में रोके गए।
 
लगातार हो रही बारिश व घने कोहरे के कारण हेली सेवाएं भी सुबह 8 बजे से बंद रहीं। इससे पहले केदारनाथ में रविवार को बर्फबारी हुई थी जिससे यहां का तापमान शून्य से नीचे चला गया था। यात्री बर्फबारी में ही लाइन में खड़े रहकर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
 
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के चलते तापमान में आई कमी से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। अब फिर से प्रशासन ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोकी है जिससे करीब 5,000 तीर्थयात्री रास्तों में रुके हैं। केदारनाथ समेत पूरी केदार घाटी में सुबह 5 बजे से लगातार बारिश हो रही थी। केदारनाथ धाम में करीब 3,200 तीर्थयात्री रुके हुए हैं जिन्हें मौसम साफ होने पर सोनप्रयाग के लिए रवाना होने की अनुमति मिलेगी। सोनप्रयाग और गौरीकुंड से आगे यात्रियों को नहीं जाने दिया जा रहा है। गुप्तकाशी से रुद्रप्रयाग के बीच भी 5,000 के करीब तीर्थयात्रियों के रोके जाने की खबर है।
 
मौसम विभाग के 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किए जाने से ऐसा ऐहतियातन किया गया है। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने बताया कि तीर्थयात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम खुलने के बाद ही यात्रा शुरू की जाएगी। 2 साल बाद रिकॉर्ड संख्या में यात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
 
ऋषिकेश में यात्रियों की भीड़ बढ़ने से संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के पास बसों की कमी हो गई। यमुनोत्री धाम की चोटियों पर भी बर्फबारी से कड़ाके ठंड पड़ रही है। उधर श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रात से हल्की बारिश जारी है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में भी बीती रात से झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली-NCR में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

बाइडन के बाद स्टार्मर से मिले पीएम मोदी, नवाचार और प्रौद्योगिकी पर हुई बात

मेटा पर 213 करोड़ रुपए का जुर्माना, भारी पड़ी व्हॉट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी

प्रदूषण पर फूटा शशि शरूर का गुस्सा, पूछा क्या दिल्ली को राजधानी होना चाहिए?

दिल्ली में खराब मौसम की मार, उड़ानों में देरी, रेल यातायात भी प्रभा‍वित

अगला लेख