Hanuman Chalisa

Kedarnath Yatra: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश से कीचड़, यात्रा रोकी, ठंड का प्रकोप बढ़ा

एन. पांडेय
सोमवार, 23 मई 2022 (22:41 IST)
देहरादून। सोमवार तड़के से केदारनाथ धाम में बारिश होने से केदारनाथ यात्रा कुछ वक्त तक रुकी रही। 3 घंटे बाद मौसम साफ होने के बाद फिर शुरू कर दिया गया। बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर कीचड़ व अन्य दिक्कत होने से यात्रा रोकी गई थी। सोमवार सुबह से 8 बजे तक हालांकि 8,500 यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा चुका था जबकि उसके बाद बारिश न रुकने से 4,500 यात्री सोनप्रयाग में रोके गए।
 
लगातार हो रही बारिश व घने कोहरे के कारण हेली सेवाएं भी सुबह 8 बजे से बंद रहीं। इससे पहले केदारनाथ में रविवार को बर्फबारी हुई थी जिससे यहां का तापमान शून्य से नीचे चला गया था। यात्री बर्फबारी में ही लाइन में खड़े रहकर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
 
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के चलते तापमान में आई कमी से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। अब फिर से प्रशासन ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोकी है जिससे करीब 5,000 तीर्थयात्री रास्तों में रुके हैं। केदारनाथ समेत पूरी केदार घाटी में सुबह 5 बजे से लगातार बारिश हो रही थी। केदारनाथ धाम में करीब 3,200 तीर्थयात्री रुके हुए हैं जिन्हें मौसम साफ होने पर सोनप्रयाग के लिए रवाना होने की अनुमति मिलेगी। सोनप्रयाग और गौरीकुंड से आगे यात्रियों को नहीं जाने दिया जा रहा है। गुप्तकाशी से रुद्रप्रयाग के बीच भी 5,000 के करीब तीर्थयात्रियों के रोके जाने की खबर है।
 
मौसम विभाग के 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किए जाने से ऐसा ऐहतियातन किया गया है। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने बताया कि तीर्थयात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम खुलने के बाद ही यात्रा शुरू की जाएगी। 2 साल बाद रिकॉर्ड संख्या में यात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
 
ऋषिकेश में यात्रियों की भीड़ बढ़ने से संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के पास बसों की कमी हो गई। यमुनोत्री धाम की चोटियों पर भी बर्फबारी से कड़ाके ठंड पड़ रही है। उधर श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रात से हल्की बारिश जारी है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में भी बीती रात से झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा की अर्थी को CM डॉ. मोहन यादव ने दिया कांधा, परिजन को 1 करोड़ देने और भाई को SI बनाने का ऐलान

FSSAI का बड़ा आदेश- ‘ORS’ नाम से बिक रहे फर्जी इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स तुरंत हटाने के निर्देश

ग़ाज़ा : विस्थापितों को करना पड़ रहा है अपनी 'गरिमा की मौत' का सामना

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में AI के जरिए विकास का मॉडल बन रहा उत्तर प्रदेश

अगला लेख