पब मामला : बीएमसी ने पांच अधिकारियों को किया निलंबित

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (18:03 IST)
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मध्य मुंबई स्थित पब में आग की घटना के सिलसिले में अपने पांच अधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। आग की इस घटना में 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि महानगरपालिका ने हाल ही में कमला मिल्स परिसर को नियमों के उल्लंघन को लेकर कुछ नोटिस भेजे थे। महानगरपालिका आयुक्त अजय मेहता ने कहा, हमने आग की त्रासदी के सिलसिले में पांच अधिकारियों को निलंबित किया है।
 
सूत्रों के अनुसार, निलंबित किए गए अधिकारी अग्निशमन विभाग और जी साउथ वार्ड से संबद्ध थे। उनमें एक सहायक संभागीय अग्निशमन अधिकारी और बाकी वार्ड कार्यालय के अभियंता एवं स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं। जी साउथ के वार्ड अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। मुम्बई के महापौर विश्वनाथ महादेश्वर ने कहा है कि जांच का आदेश दे दिया गया है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
अधिकारियों ने आज बताया कि मुंबई के एक पॉश इलाके में एक परिसर की छत पर स्थित पब में बीती रात चल रहा जन्मदिन का जश्न करीब दर्जनभर परिवारों के लिए मातम में बदल गया। आधी रात के समय इस पब में लगी आग ने 14 लोगों की जान ले ली और 21 अन्य झुलस गए।
 
रात करीब साढ़े बारह बजे पब में आग लग गई और जल्द ही उसके नीचे तीसरी मंजिल पर स्थित ‘मोजो पब’ भी उसकी चपेट में आ गया। केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सुपे ने कहा कि 11 महिलाओं सहित ज्यादातर लोगों की मौत धुएं में दम घुटने के कारण हुई है। हादसे के शिकार ज्यादातर लोग इसी अस्पताल में लाए गए थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

भाजपा का आरोप, स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है AAP

अभिजीत गंगोपाध्याय को महंगी पड़ी ममता पर टिप्पणी, 24 घंटे नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

2 करोड़ की कार से रईसजाने ने ली 2 होनहार इंजीनियरों की जान, निबंध लिख मिली जमानत, लोग बोले ये कैसा न्याय?

संजय राउत का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग भाजपा की विस्तारित शाखा

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

अगला लेख