Dharma Sangrah

नितिन गडकरी के बेबाक बोल, CM इसलिए दु:खी हैं क्योंकि...

Webdunia
मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (20:55 IST)
जयपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने मंत्रालय के कार्यों के साथ बयानों से भी चर्चा में रहते हैं। उनका एक ऐसा ही बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गडकरी सोमवार को राजस्थान विधानसभा में संसदीय लोकतंत्र और जन अपेक्षाएं विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।

ALSO READ: indore : 4 नए फ्लाईओवर का ऐलान कर सकते हैं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
 
हालांकि उन्होंने अपने बयान में सियासी चुटकी ली है, लेकिन सियासी गलियारों में यह चर्चाएं हो रही हैं कि उनके बयान में किसकी ओर इशारा था। एक कार्यक्रम में सियासी चुटकी लेते हुए गडकरी ने कहा कि परेशान हर कोई है। विधायक इसलिए दुखी हैं क्योंकि वो मंत्री नहीं बन पाए। मंत्री इसलिए दुखी हैं कि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला और मुख्यमंत्री इसलिए दुखी हैं क्योंकि वो कब चले जाएंगे इसका भरोसा नहीं है।

ALSO READ: नितिन गडकरी ने बताया पेट्रोल के दाम कम करने का फॉर्मूला, हो सकती है 20 रुपए की कटौती
 
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राजस्थान विधानसभा में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि विधायक इसलिए दुखी हैं कि वे मंत्री नहीं बन पाए… मंत्री इसलिए दुखी थे कि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला… जिनको अच्छा विभाग मिला, वे इसलिए दुखी थे कि मुख्यमंत्री नहीं बन पाए…और जो मुख्यमंत्री बन पाए, वो इसलिए दुखी हैं, क्योंकि कब रहेंगे और कब जाएंगे, इसका भरोसा नहीं है। नितिन गडकरी की इस बयान के बाद यहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।

ALSO READ: नितिन पटेल का दर्द आया सामने, बोले- मुझे जनता के दिलों से कोई नहीं निकाल सकता
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जाने-माने व्यंग्यकार शरद जोशी ने लिखा था कि जो राज्यों में काम के नहीं थे, उन्हें दिल्ली भेज दिया। जो दिल्ली में काम के न थे, उन्हें राज्यपाल बना दिया और जो वहां भी काम के नहीं थे उन्हें एंबेसडर बना दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष रहते मुझे ऐसा कोई नहीं मिला, जो दुखी न हो।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति सामाजिक व राजनीतिक बदलाव का प्रभावी उपकरण है। इसलिए लोकतंत्र के माध्यम से समाज के सबसे आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन को टिकाऊ बनाना, सामाजिक, आर्थिक परिवर्तन लाना तथा उसी से समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करना ही लोकतंत्र का मकसद है। उन्होंने कहा कि राजनीति का अर्थ क्या है इन बातों पर हम सभी को पुनर्विचार करना होगा और लोकतंत्र की भावना को समझना होगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा राजनीति का एक हिस्सा है, लेकिन आजकल सौभाग्य या दुर्भाग्य से हम राजनीति का अर्थ केवल सत्ताकरण समझते हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसलिए और वायरल हो रहा है, क्योंकि गडकरी का यह बयान तब आया है, जब हाल ही में गुजरात में विजय रुपाणी की जगह अचानक से भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया। भाजपा नेतृत्व ने विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाया है और भूपेंद्र पटेल को उनकी जगह बनाया गया है। इससे पहले उत्तराखंड और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को भी हटाया जा चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, 'कुत्ते' को लेकर मचे बवाल पर बोलीं रेणुका चौधरी, राहुल गांधी ने क्या कहा

काशी-तमिल संगमम में सुरक्षा घेरा तोड़कर CM योगी के मंच के करीब पहुंचा नशेड़ी, कमांडो ने धरदबोचा

इमरान जिंदा है, जेल में किया जा रहा है मेंटली टार्चर, बहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा

Apple नहीं मानेगा मोदी सरकार का आदेश? संचार साथी ऐप की अनिवार्यता का को लेकर क्या कहा, पहले भी कर चुकी है एंटी-स्पैम एप को रिजेक्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार धान खरीद से किसानों की आय में बढ़ोतरी कर रही सुनिश्चित

अगला लेख