प्रदर्शन के बाद PMC के जमाकर्ता हिरासत में, मुख्यमंत्री ने दिलाया मदद का भरोसा

Webdunia
रविवार, 15 दिसंबर 2019 (17:00 IST)
मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्रीय कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के करीब 50 जमाकर्ताओं को रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास के बाहर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उनमें से कुछ को छोड़ दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बाद में मुख्यमंत्री ठाकरे ने संकटग्रस्त बैंक के जमाकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात में उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बैंक के ग्राहकों को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

पीएमसी बैंक के करीब 500 जमाकर्ता पहले बांद्रा कुर्ला परिसर में रिजर्व बैंक के कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए। बाद में वे बांद्रा में ठाकरे के निवास 'मातोश्री' की ओर चले गए जिससे उनसे मुलाकात कर सकें। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने ठाकरे के निवास के बाहर रिजर्व बैंक के खिलाफ नारेबाजी की।

वे मांग कर रहे थे कि उनके प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाए। कुछ महिलाओं सहित करीब 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर खेड़ावाड़ी तथा बीकेसी पुलिस थाने ले जाया गया। बाद में उनमें से कुछ को छोड़ दिया गया।

बाद में ठाकरे ने अपने निवास पर पीएमसी के जमाकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार बैंक के जमाकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। मेरी सरकार आपके साथ सहयोग के लिए सभी कदम उठाएगी।

एक जमाकर्ता प्रीतपाल सिंह ने कहा कि वे पिछले 3 माह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टि्वटर खाते पर संदेश डाल रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं हो पा रहा है। एक अन्य जमाकर्ता विजयन ने कहा कि यदि सरकार संकटग्रस्त बैंक का विलय किसी अन्य बैंक के साथ करना चाहती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे। हम सिर्फ अपना पैसा वापस चाहते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जनसैलाब के चलते महाकुंभ में व्यवस्था चरमराने का डर, श्रद्धालुओं में VIP कल्चर को लेकर गुस्सा, कई जगह जाम

Delhi Assembly Elections : शराब घोटाला नई तरह की राजनीति, राहुल गांधी ने केजरीवाल को लपेटा, पटपड़गंज से डरकर भागे मनीष सिसोदिया

OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 87:13 का फॉर्मूला रद्द, मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण

अयोध्या की गलियां श्रद्धालुओं से पटीं, NSG कमांडो ने संभाली रामलला की सुरक्षा, सुल्तानपुर हाईवे पर जाम

महाकुंभ में लाखों की नौकरी छोड़ साध्वी बनने पहुंची खूबसूरत एयरहोस्टेस, नाम है डिजा शर्मा, जानिए कौन हैं और कहां से आई हैं

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़, CM योगी की श्रद्धालुओं से अपील

पीएम मोदी ने सीएम योगी से 1 घंटे में 2 बार बात की, महाकुंभ में भगदड़ का लिया जायजा

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में बड़ा हादसा, भगदड़ में 10 लोगों की मौत

UP : ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा, आम्बेडकर की मूर्ति हटाने पहुंची पुलिस पर हमला, तोड़फोड़-आगजनी

जनसैलाब के चलते महाकुंभ में व्यवस्था चरमराने का डर, श्रद्धालुओं में VIP कल्चर को लेकर गुस्सा, कई जगह जाम

अगला लेख