राष्‍ट्रगान के अपमान पर बिहार में बवाल, राबड़ी देवी बोलीं नीतीश कुमार की दिमागी हालत खराब

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्‍ट्रगान के अपमान का आरोप लगाते हुए राजद नेताओं ने विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (11:38 IST)
Nitish Kumar News in hindi : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्‍ट्रगान के अपमान का आरोप लगाते हुए राजद नेताओं ने विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। राजद नेता राबड़ी देवी ने दावा किया कि नीतीश की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उन्हें विधानसभा में माफी मांगनी चाहिए। ALSO READ: जब राष्ट्रगान की घोषणा पर मंच से उतरे नीतीश कुमार, जानिए क्‍या है मामला...
 
नीतीश कुमार की हरकत पर बिहार में सियासी पारा गरमा हुआ है। धरने पर बैठीं राज्य की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार बीमार हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। बेटे निशांत कुमार को सत्ता सौंप दें। 
 
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया नीतीश कुमार का वीडियो शेयर किया था। इसमें वे जन गण मन के बीच नीतीश के हंसते हुए नजर आ रहे थे। तेजस्वी ने इस पर कहा कि कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है।
<

कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।

युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।

कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!

PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025 >
सोशल मीडिया वायरल वीडियो में राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बगल में खड़े अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ कहते और फिर हाथ जोड़कर मंच के सामने मौजूद लोगों को प्रणाम करते दिख रहे हैं। इस दौरान प्रधान सचिव हाथ से इशारा कर नीतीश को राष्ट्रगान के दौरान चुप रहने के लिए कहते नजर आ रहे हैं।
 
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप- 2025 के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गए जाने की घोषणा के बीच अचानक मंच से उतर गए और प्रतिभागियों से मिलने के बाद शुरू हुए राष्ट्रगान में शामिल हुए। राष्ट्रगान के दौरान वे हंसते हुए भी दिखाई दिए। इस पर प्रमुख सचिव ने उन्हें इशारे से बताया कि राष्‍ट्रगान चल रहा है।
 
बिहार में पहली बार सेपक टकरा विश्वकप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 20 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ी और प्रशिक्षक हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता 20 से 25 मार्च तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित की गई है। 
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन है देश का सबसे अमीर CM, जानिए चन्द्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ और उमर अब्दुल्ला के पास कितनी संपत्ति

सुदर्शन रेड्‍डी का गृहमंत्री अमित शाह को जवाब, फैसला मेरा नहीं सुप्रीम कोर्ट का था

iPhone जैसे फीचर्स वाला स्मार्टफोन सिर्फ 6000 रुपए से कम कीमत में

मैं डरता नहीं, सच बोलता रहूंगा, तेजस्वी पर महाराष्ट्र के बाद UP में भी FIR

जयशंकर की अमेरिका को खरी-खरी, अगर आपको भारत से पेट्रोलियम उत्पाद नहीं खरीदना है तो मत खरीदो

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan से नजदीकी पर जयशंकर की US को नसीहत, डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर दिया दो टूक जवाब

महंगाई होगी कम, PM मोदी ने दिवाली पर GST गिफ्ट और आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का किया वादा

CM रेखा गुप्ता अटैक केस में नया खुलासा, हमलावर राजेशभाई खिमजी के दोस्त ने क्या बताया

स्पाइडरमैन बना युवक, घंटाघर पर चढ़कर किया स्टंट, वीडियो वायरल

MP में मिला खनिजों का खजाना, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुए 56 हजार 414 करोड़ के MOU, क्या बोले CM डॉ. यादव

अगला लेख