पांच व्यक्तियों की भीड़ के हाथों हत्या के बाद वीरान पड़ा है राईनपाड़ा गांव

Webdunia
गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (12:38 IST)
राईनपाड़ा (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सुदूरवर्ती राईनपाड़ा गांव में पांच दिन पहले पांच व्यक्तियों की भीड़ के हाथों पीट-पीट कर हत्या किए जाने की बर्बर घटना के बाद गांव में हर ओर मायूसी और अजीब-सी खामोशी पसरी है।


गांव में 750 लोगों की आबादी है, लेकिन घटना के बाद बदले हालात में अब वहां महज कुछ गिनेचुने बुजुर्ग और कुछ महिलाओं को ही देखा जा सकता है। दरअसल भीड़ के हाथों पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस जांच में तेजी देख यहां के नौजवान गांव छोड़कर भाग गए हैं।

बीते रविवार को बच्चा चोरी के संदेह में यहां भीड़ ने पांच आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना ने देश को झकझोरकर रख दिया, क्योंकि यह सोशल मीडिया द्वारा फैलाए गए अफवाहों से पनपा एक और बर्बर मामला था। जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें पांचों पीड़ितों में एक व्यक्ति छह साल की एक बच्ची से बात करने की कोशिश करते दिख रहा था। इसके बाद लोगों ने इन सभी को दबोच लिया, उन पर पत्थर बरसाए और छड़ी से पिटाई की।

पुलिस ने इस संबंध में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस सुदूरवर्ती गांव में घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। यह गांव गुजरात की सीमा से सटा है और धुले जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

गांव की रहने वाली 72 वर्षीय दगुबाई गायकवाड़ बड़े मायूसीभरे शब्दों में कहती हैं, रविवार के बाद घर के मर्द हमें छोड़कर चले गए और तब से उनसे हमारा कोई संपर्क नहीं है। सिर्फ कुछ औरतें और कुछ बुजुर्ग ही अब यहां रह गए हैं। उन्होंने कहा, चूंकि घर में कोई नौजवान नहीं है, ऐसे में कोई नहीं जो खाने और पीने के पानी का इंतजाम करे।
अधिकतर घरों में ताला लटका है और गांव की गलियां वीरान हैं। सिर्फ मवेशियों और जानवरों को इधर-उधर भटकते देखा जा सकता है। गांव की पंचायत समिति के सदस्य विश्वास गंगुर्डे ने बताया कि गांव में 750 लोगों की आबादी है लेकिन अब सिर्फ कुछ ही पुरुष और महिलाएं ही बचे हैं। धुले के पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी बुजुर्गों और महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित करने की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

सभी देखें

नवीनतम

Sambhal violence: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क से SIT ने की पूछताछ, हिंसा के बारे में पूछे गए सवाल

2025 Maruti Suzuki Grand Vitara नए अवतार में, शुरुआती कीमत 11.42 लाख, जानिए क्या हुए बदलाव

Bihar Cabinet : बिहार में मंत्रियों की सैलरी-भत्तों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी

फडणवीस बोले, मोदी 2029 के बाद भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे और देश का नेतृत्व करते रहेंगे

MP : दमोह का दैत्य, नकली डिग्री दिखा 3 राज्यों में किए ढेरों इलाज, मिशन अस्पताल में ऑपरेशन से ले ली 7 जानें, पढ़िए फर्जी डॉक्टर की पूरी कहानी

अगला लेख