ओडिशा में 2 नाबालिग लड़कियों के साथ रेप, 1 आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2023 (15:28 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर में 2 लोगों ने 2 नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना भुवनेश्वर के एक सुनसान रेलवे स्टेशन स्थित ओवरब्रिज के पास हुई। पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और  दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
 
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार की रात को तब हुई, जब 12 से 14 साल की उम्र की दोनों लड़कियां पटिया रेलवे स्टेशन के पास से जा रही थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने लड़कियों में से एक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से कहा कि आरोपी उन्हें जबरन रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के पास ले गए और हाथ-पैर बांधकर उनके साथ बलात्कार किया।
 
घटना का पता तब चला, जब मंगलवार को सुबह पीड़िता घर पहुंचीं और परिजनों को आपबीती सुनाई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रेलवे के पुलिस अधीक्षक कुमार आचार्य ने कहा कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

खंडवा में निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप के बाद महिला के प्रायवेट पार्ट को क्षति पहुंचाई, महिला की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमलों की 2 घटनाओं में 2 लोगों की मौत

पाकिस्तान को उसी की भाषा में देंगे जवाब, गांधीनगर में गरजे मोदी

IMD ने जताई जून में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना, 108 प्रतिशत अधिक होगी बारिश

पाकिस्तान और आतंकवाद के बीच भेद मिटा, पेरिस में बोले रविशंकर प्रसाद

दुश्मन के दांत होंगे और भी खट्टे, राजनाथ ने दी 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के लिए निष्पादन मॉडल को मंजूरी

अगला लेख