Bihar : नीतीश कुमार पर सुधाकर सिंह के बयानों से बिहार में सियासी भूचाल, तेजस्वी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, CM ने भी तोड़ी चुप्पी

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (19:58 IST)
पटना। Bihar Politics News in hindi : बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से ही आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी बयानबाजी थम नहीं रही है।

नए विमान की खरीद से लेकर शिखंडी और नाइट वॉचमैन वाले बयान पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। इतना ही नहीं, जब नीतीश कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने लगा कि उनको राजद वाले खुद देखेंगे। उनके बयानों पर डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह के मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बिना नाम लिए उन्हें भाजपा का एजेंट बताया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इसे पार्टी सुप्रीमो के संज्ञान में लाया गया है। बिहार में महागठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना, भाजपा और उसकी नीतियों का समर्थन करना है।

विधायकों की संख्या बल पर राज्य की मौजूदा सबसे बड़ी पार्टी राजद ने पिछले साल अगस्त महीने में बिहार में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बाद नीतीश के साथ गठबंधन कर राज्य में नई सरकार बनाई है।
 
शिखंडी से की थी तुलना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंदसिंह के बेटे सुधाकर ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में नीतीश कुमार की तुलना ‘शिखंडी’ (महाभारत में एक किन्नर चरित्र) से करते हुए कहा, ‘एक बार उनके (नीतीश) पद से हटने पर उन्हें याद नहीं रखेंगे। नीतीश ने राज्य के लिए कुछ भी बड़ा नहीं किया है... पूर्व मुख्यमंत्री. दिवंगत कृष्ण सिन्हा और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोग हैं, जिन्हें बिहार के लोग राज्य बनाने में उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखेंगे।

हमारे नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जी का भी यही हाल है, जिन्होंने प्रदेश के लिए बहुत कुछ किया है। लेकिन नीतीश कुमार का नाम इतिहास में नहीं होगा। वह बिलकुल याद नहीं रहेगा। वे ‘शिखंडी’ की तरह हैं? जिसकी अपनी कोई हैसियत नहीं है।
भिखमंगा तक कहा : पटना में शिखंडी कहने के बाद कैमूर में सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को भिखमंगा तक कह दिया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कभी आपने देखा होगा ऐसा मुख्यमंत्री जो झोला लेकर विशेष राज्य का दर्जा मांगता है और 350 करोड़ रुपये की जहाज भी खरीदने की बात करता है।
 
नीतीश ने बताया अंदरूनी मामला : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयानों पर चुप्पी तोड़ी। जब पत्रकारों ने सुधाकर सिंह के बयानों पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। अगर कोई नेता बोल रहा है तो यह देखना पार्टी का काम है।
 
पहले भी दे चुके हैं बयान : यह पहली बार नहीं है कि सुधाकर ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी अक्टूबर 2022 की शुरुआत में अपने विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर टिप्पणी करने के बाद उन्हें राज्य के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
 
हालांकि सुधाकर की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विरुद्ध राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुधाकर का बयान घोर निंदनीय है। ऐसा बयान महागठबंधन की एकता के लिए अत्यंत घातक है। गठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है अतः गठबंधन को चलाने की सबसे अहम जवाबदेही उसके कंधों पर है। एजेंसियां Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज, फेयरवेल में इमोशनल हुआ माहौल

क्‍या आयुष्मान भारत में शामिल होगा आयुर्वेद और योग, Supreme Court ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

गुजराती परिवार ने अमरेली में बनाई लकी कार की समाधि, समारोह में 1500 लोग हुए शामिल, 4 लाख हुए खर्च

J&K में तेज होती आतंकी हिंसा ने बढ़ाई चिंता, किश्तवाड़ में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

अगला लेख