प्राइवेट स्कूलों में बच्चे की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2017 (18:28 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार को कहा कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की घटना के बाद अब प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों में बच्चे के घर से लेकर स्कूल आने और वापस घर पहुंचने तक की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी और कोताही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 
शर्मा ने कहा कि सोमवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। यह जानकारी रविवार को उन्होंने गुरुग्राम में दी, जहां उन्होंने रेयान इंटनेशनल स्कूल मामले में अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल से भी बातचीत की। 
 
शिक्षामंत्री ने स्पष्ट किया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन और मालिक के खिलाफ भी जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन द्वारा 3 सदस्यीय सब-कमेटी का गठन करके जांच करवाई जा रही है और सब-कमेटी ने पाया है कि बच्चों की सुरक्षा में कई खामियां हैं जिनके लिए स्कूल प्रबंधन उत्तरदायी है। 
 
कमेटी सोमवार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा स्कूल की बाउंड्री नहीं है, कोई भी आसानी से आ-जा सकता था तथा स्कूल में उपलब्ध 40 बसों के ड्राइवर और कंडक्टर के लिए शौचालय के लिए अलग से कोई व्यवस्था भी नहीं है, वहीं बच्चों के शौचालय में खिड़की एवं रोशनदान टूटे हुए पाए गए हैं। 
 
उन्होंने बताया कि सब-कमेटी की रिपोर्ट पर एफआईआर में स्कूल प्रबंधन और मालिक का नाम शामिल करके पुलिस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक सप्ताह में चार्जशीट प्रस्तुत की जाएगी। फिर भी यदि बच्चे के अभिभावक संतुष्ट नहीं हुए तो सरकार किसी भी एजेंसी से मदद लेने को तैयार है, लेकिन जब प्रमाणों के साथ अदालत में चार्जशीट प्रस्तुत होगी तो उनकी संतुष्टि हो जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी, चाहे स्कूल प्रबंधन हो या मालिक ही क्यों न हो? अभिभावको की मांग पर सोमवार को रेयान इंटनेशनल स्कूल में अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल के पास से शराब का ठेका भी हटाया जाएगा। प्रो. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में स्कूलों के आसपास 400 मीटर दूरी में सभी शराब के ठेके हटाए जाएंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का किया जाए खुलासा, CM फडणवीस के बयान पर बोले योगेंद्र यादव

जयपुर का वह भीषण LPG टैंकर हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसा था खौफनाक मंजर

शिवसेना यूबीटी अकेले लड़ सकती है BMC चुनाव, संजय राउत ने दिए संकेत

कम नहीं होगा जीवन, स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स, GST परिषद ने टाला फैसला

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन, पत्थरबाजी, 8 लोग हिरासत में

राजस्थान : पाली में पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मी घायल

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

आतंकी संगठन का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

अगला लेख