Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिमाचल प्रदेश में हिमपात: फंसे हुए पर्यटकों और वाहनों को निकाला गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Himachal snowfall
, मंगलवार, 9 मई 2023 (12:45 IST)
snowfall in himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को हुई बर्फबारी से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी में फंसे दिल्ली के 5 पर्यटकों को बचा लिया गया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग रोहतांग और धुंडी के बीच फंसे 500 से अधिक वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
 
भारी बर्फबारी की वजह से हिमाचल प्रदेश 2 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 14 मार्गों को बंद कर दिया गया है। इनमें छह मार्ग लाहौल स्पीति जिले में, चार कुल्लू में और बाकी राज्य के अन्य हिस्सों में हैं।
 
भारी हिमपात के बाद सोमवार को वाहन सड़कों पर फिसलने लगे। पर्यटकों ने 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी थी। कुल्लू जिला पुलिस ने सोमवार रात को बचाव अभियान का निरीक्षण किया।
 
बचाव अभियान का निरीक्षण करने वाले पुलिस उपाधीक्षक के डी शर्मा ने बताया कि यात्रियों को वाहन को फिसलने से बचाने के लिए, ब्रेक नहीं लगाने तथा पहले गियर में धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी गई है।
 
लाहौल स्पीति पुलिस ने सोमवार शाम को दिल्ली के पांच लोगों को सुरक्षित निकाला जिनकी एसयूवी गाड़ी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बाद काजा के पास कौमिक में फंस गई थी। पुलिस ने काजा के टैक्सी यूनियन की मदद से इन लोगों को निकाला और उनके ठहरने की व्यवस्था की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पायलट का गहलोत पर पलटवार, अजमेर से जयपुर तक करेंगे पदयात्रा