मसूरी में भारी बर्फबारी, बर्फ से ढंकीं चोटियां, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

निष्ठा पांडे
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (08:43 IST)
देहरादून। गुरुवार को उत्तराखंड के मसूरी में बर्फबारी हुई। हालांकि बारिश की वजह से बर्फ ज्यादा देर नहीं टिक सकी। धनोल्टी, चकराता में ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढंक गईं। पर्यटक यहां पहुंचकर बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे। देहरादून में बारिश और सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। धनोल्टी इलाके में अच्छी बर्फबारी हुई, जबकि मसूरी में बारिश की वजह से बर्फ के नहीं टिक पाने से पर्यटकों और होटल कारोबारियों को निराश किया।

मसूरी के लाल टिब्बा में सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। लेकिन बर्फ जमीन पर नहीं टिक पाई।  केवल पेड़ों पर ही टिकी नजर आई। दो बजे के बाद हल्की धूप भी खिली। वही सुरकंडा, धनोल्टी और नाग टिब्बा की ऊंची पहाड़ियां बर्फ से ढंक गई हैं। बर्फ गिरने की सूचना के बाद काफी संख्या में पर्यटक धनोल्टी पहुंचे।

बुरांसखंडा, तुरतुरिया व धनोल्टी में पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्‍फ उठाया। धनोल्टी में पांच से छह इंच तक बर्फ गिर गई है।चकराता क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई। ऊंचाई वाले इलाकों लोखंडी, देवबन, खडम्बा, मोयला, टॉप व्यास शिखर आदि में छह इंच तक बर्फ जम चुकी है। चकराता छावनी बाजार व आसपास के इलाकों में एक से तीन इंच बर्फ जमी है।

बर्फबारी से क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान चार और न्यूनतम माइनस एक दर्ज किया गया। यहां पर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी करके दून और नैनीताल जिले में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है

2200 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी के आसार भी बताए गए हैं उत्तराखंड मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को मौसम गुरुवार की तरह ही रहने की संभावना है। इस बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।

ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फ मिल सकती है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट होगी। आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि इस दौरान सड़कें जाम एवं बर्फबारी से फिसलन हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी ईद की बधाई, कहा- दोनों देशों के बीच मित्रता और मजबूत हो

त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

अगला लेख