अधिकारियों ने बताया कि बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 वर्षीय रिंकू ने शुक्रवार रात मोबाइल फोन से जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और धमकी दी कि वह मुख्यमंत्री को जान से मार देगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मोबाइल फोन की लोकेशन श्यालवास जेल की मिली।
पुलिस ने बताया कि तड़के तीन बजे से सात बजे तक जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया गया और जेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले में दार्जिलिंग निवासी एक आरोपी को डिटेन किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। विशिष्ट केंद्रीय कारागृह में जांच के दौरान पुलिस को 9 और मोबाइल मिले हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि बड़ी संख्या में मोबाइल जेल में कैसे पहुंचे।