TMC सांसद सौगत रॉय को जान से मारने की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (10:58 IST)
Saugata Roy gets death threat : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय (Saugata Roy) ने कोलकाता में दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी मिली है कि अगर पार्टी के गिरफ्तार नेता जयंत सिंह (jayant singh) को जल्द ही रिहा नहीं किया गया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाहा इलाके से आने वाले जयंत 30 जून को भीड़ द्वारा की गई हिंसा की घटना के मुख्य संदिग्ध हैं और पुलिस ने उन्हें पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।
 
अरियादाहा दमदम लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है, जहां से रॉय 4 बार के सांसद हैं। रॉय ने बुधवार को कहा कि मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि अगर मैंने जयंत सिंह की रिहाई सुनिश्चित नहीं कराई तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर मैं अरियादाहा गया तो मुझे मार दिया जाएगा। धमकीभरा फोन 2 बार आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझसे गाली-गलौज भी की। मैंने बाद में बराकपुर पुलिस आयुक्त से संपर्क किया और उनसे फोन करने वाले व्यक्ति का नंबर 'ट्रैक' करने का अनुरोध किया। मैंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।
 
जयंत को 30 जून को कॉलेज के एक छात्र और उसकी मां से मारपीट के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। लोगों के एक समूह के मां-बेटे की पिटाई करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने एक पुराने वीडियो के प्रसारित होने के बाद जयंत के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। इस वीडियो में अरियादाहा में लोगों का एक समूह एक लड़की से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था।
 
घटना के संबंध में जयंत के एक करीबी साथी को भी मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया था। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी थी। जयंत को एक अन्य मामले में 2023 में भी गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थे। इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी से जयंत की नजदीकी के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने कहा कि पहले हुई गिरफ्तारी के बाद वह गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहे। यह नजदीकी के बारे में नहीं है। अगर पार्टी को कोई शिकायत मिली होती तो हम उसकी जांच करते।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

...तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, जानिए देवेंद्र फडणवीस ने क्‍यों कहा ऐसा

UPSC में लेटरल एंट्री पर भड़के चिराग पासवान, अपनी सरकार को दी ये बड़ी नसीहत

क्‍या भाजपा में शामिल होंगे चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने दिया यह जवाब

Rape, Gang Rape और Murder, पिछले 8 दिनों में 5 बहन-बेटियों के साथ हैवानियत, ये कैसा रक्षाबंधन?

छात्राओं ने PM मोदी को बांधी खास राखी, क्या है मोदी की मां से राखी का कनेक्शन?

सभी देखें

नवीनतम

Ajmer case में 32 साल बाद आएगा देश के सबसे बड़े Sex Scandal का फैसला, 100 लड़कियां हुई थीं हवस का शिकार

लेटरल एंट्री पर बैकफुट पर मोदी सरकार, भाजपा को क्यों याद आई सोनिया गांधी और NAC?

दिल्ली के अस्पतालों को मिली बम धमाके की धमकी

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित

Lateral Entry पर झुकी मोदी सरकार, रद्द होगा नोटिफिकेशन, राहुल गांधी समेत NDA दलों ने उठाया था मुद्दा

अगला लेख