TMC सांसद सौगत रॉय को जान से मारने की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (10:58 IST)
Saugata Roy gets death threat : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय (Saugata Roy) ने कोलकाता में दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी मिली है कि अगर पार्टी के गिरफ्तार नेता जयंत सिंह (jayant singh) को जल्द ही रिहा नहीं किया गया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाहा इलाके से आने वाले जयंत 30 जून को भीड़ द्वारा की गई हिंसा की घटना के मुख्य संदिग्ध हैं और पुलिस ने उन्हें पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।
 
अरियादाहा दमदम लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है, जहां से रॉय 4 बार के सांसद हैं। रॉय ने बुधवार को कहा कि मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि अगर मैंने जयंत सिंह की रिहाई सुनिश्चित नहीं कराई तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर मैं अरियादाहा गया तो मुझे मार दिया जाएगा। धमकीभरा फोन 2 बार आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझसे गाली-गलौज भी की। मैंने बाद में बराकपुर पुलिस आयुक्त से संपर्क किया और उनसे फोन करने वाले व्यक्ति का नंबर 'ट्रैक' करने का अनुरोध किया। मैंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।
 
जयंत को 30 जून को कॉलेज के एक छात्र और उसकी मां से मारपीट के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। लोगों के एक समूह के मां-बेटे की पिटाई करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने एक पुराने वीडियो के प्रसारित होने के बाद जयंत के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। इस वीडियो में अरियादाहा में लोगों का एक समूह एक लड़की से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था।
 
घटना के संबंध में जयंत के एक करीबी साथी को भी मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया था। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी थी। जयंत को एक अन्य मामले में 2023 में भी गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थे। इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी से जयंत की नजदीकी के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने कहा कि पहले हुई गिरफ्तारी के बाद वह गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहे। यह नजदीकी के बारे में नहीं है। अगर पार्टी को कोई शिकायत मिली होती तो हम उसकी जांच करते।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल सांसद की मुश्किलें बढ़ीं, बिजली विभाग की टीम फिर जांच के लिए पहुंची

year ender 2024 : घरेलू निवेशकों ने दिखाई ताकत, शेयर बाजार में हुई चांदी

मेरठ : 20 रुपए में बाल उगाने की दवा, 300 रुपए में तेल की शीशी, 3 ठग गिरफ्तार

मुंबई तट के पास नौका हादसा, नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 99 को बचाया गया

असम में विरोध प्रदर्शन, अश्रुगैस से कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

अगला लेख