झारखंड के जमशेदपुर में फिर भड़की हिंसा, कई लोग घायल, जानिए क्‍यों मचा बवाल...

Webdunia
सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (10:39 IST)
जमशेदपुर। झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान के बाद 2 गुटों के बीच पथराव हुआ और उग्र भीड़ ने आगजनी भी की, जिसके बाद रविवार शाम को क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। इस हिंसक झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए। साथ ही मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम के जवान भी जख्मी हुए हैं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंसक भीड़ ने दो दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा को आग लगा दी। अधिकारियों ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। अधिकारियों ने कहा कि कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

उप-संभागीय अधिकारी (धलभूम) पीयूष सिन्हा ने कहा, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने उनकी साजिश को विफल करने के लिए आम नागरिकों से सहयोग का अनुरोध किया।

2 पक्षों के बीच तनाव बढ़ने के बाद दुकानों में भी आग लगा दी गई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। देर रात तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के शास्त्री नगर इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे झंडे के साथ छेड़छाड़ की थी।

इसी के बाद 2 समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया और धीरे-धीरे पूरे इलाके का माहौल बिगड़ने लगा। 2 समुदाय के बीच हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की। वहीं इस हिंसक झड़प के दौरान मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम के जवान भी जख्मी हो गए। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, हंगामे के आसार

कर्नाटक में डीजल 2 रुपए महंगा, सरकार ने बिक्री कर बढ़ाया

ट्रंप के जवाबी टैरिफ से भारत को कितना नुकसान?

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत

Weather Update: एमपी समेत 7 राज्‍यों में आज ओलावृष्टि का अंदेशा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

अगला लेख