उत्तराखंड : भारी बारिश की चेतावनी, Orange Alert जारी

निष्ठा पांडे
सोमवार, 31 मई 2021 (20:52 IST)
देहरादून। 1 जून को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।2 जून को यलो अलर्ट है। 3 व 4 जून को पर्वतीय इलाकों में ही बारिश हो सकती है, वहीं मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। उत्तराखंड में इन दिनों हर दिन कहीं न कहीं बारिश हो रही है। कहीं-कहीं पर तो बारिश के रौद्र रूप भी लेने से भारी तबाही का भी कारण बन रही है। उत्तराखंड मौसम केन्द्र के अनुसार बारिश का यह क्रम अभी जारी रहेगा।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 31 मई को भी पर्वतीय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्र में बहुत हल्की बारिश की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इस दिन राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है।

राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पढ़ने की संभावना है। मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने सोमवार को दोपहर में अचानक से मिजाज बदल लिया। मसूरी में तेज बारिश के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।मसूरी में घना कोहरा और बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया।

मसूरी में मौजूद पर्यटक और स्थानीय लोग बदले मौसम और बारिश का मजा ले रहे हैं, तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोग ठंड का भी आनंद उठा रहे हैं। बता दें कि पिछले 2 दिनों से मसूरी में गर्मी का एहसास हो रहा था।सोमवार को अचानक बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है और निचले इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिससे कई इलाकों में पड़ रही गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल पाएगी।
उन्होंने बताया कि एक जून को ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। इस दिन ऑरेंज अलर्ट है। देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ सकती है। मैदानी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्र में गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

दो जून का यलो अलर्ट है। इस दिन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं पर्वतीय इलाकों में बिजली चमकने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तीन और चार जून को पर्वतीय क्षेत्र में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

उत्तराखंड मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में मानसून 24 जून के आसपास पहुंच सकता है। सामान्य मानसून एक जून को केरल के रास्ते भारत में प्रवेश करता है। इसके बाद उत्तराखंड पहुंचने में 20 दिन का समय लगता है। सामान्य तौर पर मानसून 21 जून या उसके बाद ही उत्तराखंड पहुंचता है। मौसम विभाग ने केरल में मानसून तीन दिन पिछड़ने की भविष्यवाणी की है। इस लिहाज से देखा जाए तो उत्तराखंड में 24 जून के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

बिहार दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी?

Israel Hamas war: इजराइली सेना गाजा में और अंदर घुसी, एकमात्र कैंसर अस्पताल नष्ट किया

LIVE: बिहार दिवस पर पीएम मोदी का बिहार के लोगों से वादा

नहीं मिली विमान में चढ़ने की अनुमति, महिला ने कुत्ते को एयरपोर्ट के टॉयलेट में डुबोकर मार डाला

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दाम जस के तस बरकरार, जानें आपके नगर में ताजा कीमतें

अगला लेख