देहरादून में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 31 मई 2025 (19:54 IST)
Chief Minister Pushkar Singh Dhami News: मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि देहरादून में उत्तराखंड आपदा प्राधिकरण द्वारा आयोजित Monsoon -2025 : Preparedness कार्यशाला में सम्मिलित होकर आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान आपदा मित्र योजना की तर्ज पर 'आपदा सखी योजना' प्रारंभ किए जाने की घोषणा भी की, जिससे महिला स्वयंसेवकों को आपदा से पूर्व चेतावनी, प्राथमिक चिकित्सा, राहत एवं बचाव कार्यों, मनोवैज्ञानिक सहायता आदि के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
 
धामी ने कहा कि आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन के लिए हमारे द्वारा प्रोएक्टिव और रिएक्टिव दोनों प्रकार की रणनीतियों को अपनाया गया है। जैसे 2024 में गौरीकुंड में बादल फटने की घटना के दौरान प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाकर हजारों लोगों की जान बचाई गई थी। वर्ष 2024 में ही टिहरी जनपद के तोली गांव में हुए भू-स्खलन से पूर्व ही प्रशासन की त्वरित कार्यवाही के कारण 200 से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकी थी।
 
उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला आपदा प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाली चुनौतियों के बेहतर प्रबंधन के लिए सहायक सिद्ध होगी। प्राकृतिक आपदाओं को टाला नहीं जा सकता, लेकिन त्वरित प्रतिक्रिया, सतर्कता और समन्वित राहत एवं बचाव कार्यों से जन-धन की हानि को कम किया जा सकता है।
<

देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्राधिकरण द्वारा आयोजित Monsoon -2025: Preparedness कार्यशाला में सम्मिलित होकर आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान आपदा मित्र योजना की तर्ज पर “आपदा सखी योजना“ प्रारंभ किए जाने की घोषणा भी की, जिससे महिला स्वयंसेवकों… pic.twitter.com/WiQZ2AWwZF

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 31, 2025 >
नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा अहिल्या बाई : मुख्यमंत्री धामी मुख्य सेवक सदन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के साथ लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान अहिल्या बाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महारानी अहिल्या बाई का जीवन सामाजिक न्याय, करुणा, धर्म निष्ठा और नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा है। उन्होंने शासन को केवल सत्ता का माध्यम नहीं बल्कि जनसेवा और धर्म की पुनर्स्थापना का पथ बनाया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का बड़ा दावा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया यह बयान

घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्‍यों दिया यह बयान

रेलवे का बड़ा ऐलान, टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं, क्‍या वे सेफ हैं? कपिल सिब्बल ने किससे किया यह सवाल

ट्रंप टैरिफ ने निवेशकों को डराया, शेयर बाजार 3 माह के निचले स्तर पर, कैसा रहेगा अगला सप्ताह?

राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें

घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्‍यों दिया यह बयान

UP : लखनऊ में आवारा कुत्ते से कुकर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

बेंगलुरु में किशोर की गला रेतकर हत्या, आरोपी मामा ने किया सरेंडर

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का बड़ा दावा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया यह बयान

अगला लेख